Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी ने भारत में लांच किया 4जी कनेक्टिविटी वाला एक्सपीरिया ई3 स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Sep 2014 07:03 PM (IST)

    सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज के ई-1 के बाद अब भारत में एक्सपीरिया ई-3 को लांच कर दिया है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लांच किया गया है, सिंगल सिम व डुअल सिम। यदि फीचर्स पर नजर डालें तो सोनी का यह स्मार्टफोन काफी हद तक अपने पिछले फोन एक्सपीरिया ई-1 के फीचर्स के साथ आया है। नए एक्सपीरिया ई-3

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज के ई-1 के बाद अब भारत में एक्सपीरिया ई-3 को लांच कर दिया है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लांच किया गया है, सिंगल सिम व डुअल सिम।

    यदि फीचर्स पर नजर डालें तो सोनी का यह स्मार्टफोन काफी हद तक अपने पिछले फोन एक्सपीरिया ई-1 के फीचर्स के साथ आया है। नए एक्सपीरिया ई-3 स्मार्टफोन में 4.5 एंच आईपीएस डिस्प्ले, 480*854 पिक्सल रेजोल्यूशन, एंड्रायड 4.4 किटकैट, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा व तस्वीरों को एडिट करने के लिए दिलचस्प एप्लीकेशन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्डवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, एड्रेनो जीपीयू व 4जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे आप 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

    वैसे तो स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर के संदर्भ में कोई नई चीज देखने को नहीं मिली है लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक खास एप्लीकेशन डाली है। [शेक टू स्टार्ट] नाम की यह एप आपको आपकी इच्छानुसार कुछ एप्स को कस्टमाइज करने में मदद करेगी, बस आपको केवल फोन को हिलाना होगा और यह एप अपने आप काम करती है।

    इसके अलावा स्मार्टफोन में 4जी एलटीई तकनीक, 3जी, जीपीआरएस, ईडीजीई, वाइ-फाइ, ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो व 3.5 एमएम का ऑडियो जैक लगा है। एक्सपीरिया ई3 का वजन 143.8 ग्राम है व इसका डाइमेंशन 137.1 * 69.4 * 8.5 एमएम है। स्मार्टफोन में 2,330 एमएएच की बैटरी है जो आपको 12 घंटे से भी अधिक पावर बैकअप देगी।

    एक्सपीरिया ई3 बजट स्मार्टफोन है जिसके सिंगल सिम फोन की कीमत 11,990 रुपये है व डुअल-सिम फोन की 12,990 रुपये है।