Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 7 से भी ज्यादा पॉवरफुल हैं ये 4 स्मार्टफोन्स, 6जीबी की दमदार रैम है खासियत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 03:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में कई बड़े बदलाव देखे गए। बदलते दौर के साथ स्मार्टफोन का लुक और स्पेसिफिकेशन्स में कई बदलाव आए हैं

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में कई बड़े बदलाव देखे गए। बदलते दौर के साथ स्मार्टफोन का लुक और स्पेसिफिकेशन्स में कई बदलाव आए हैं। आए दिन दमदार बैटरी या फिर पावरफुल फीचर्स के साथ कोई न कोई फोन लॉन्च हो ही जाता है। कुछ समय पहले एप्पल कंपनी ने iPhone 7 लॉन्च किया था। इसे अब तक का सबसे पॉवरफुल स्माेर्टफोन भी माना जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है, जो iPhone 7 से भी ज्याादा पॉवरफुल हैं। इनकी रैम iPhone 7 के 3 जीबी के मुकाबले 6 जीबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो एक्सप्ले5 एलीट:

    6 जीबी रैम के साथ लांच होने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें डुअल कर्व्ड 5.4 इंच की सुपर एमोलेड क्वाडएचडी डिस्पले दी गई है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    एलईईको ली मैक्स 2:

    इसे दो वर्जन में लांच किया गया था। पहला 4 जीबी रैम और दूसरा 6 जीबी रैम। 6 जीबी रैम वाले वर्जन में 5.7 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

    जूक जेड 2 प्रो:

    लेनोवो ने नए जेड 2 प्रो को दो वर्जन में लांच किया गया था। पहला वर्जन 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। तो वहीं, दूसरा वर्जन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है।

    वर्नी अपोलो:

    वर्नी अपोलो स्मार्टफोन में फोर्स टच के साथ 5.5 इंच का क्यूएचडी स्क्रीन दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी 6 जीबी रैम दी गई है। यह फोन हेलियो एक्स20 (एमटी6797) प्रोसेसर से लैस है।