आईफोन से भी फास्ट Xiaomi Mi 6 हो रहा है 6 फरवरी को लॉन्च, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए हैंडसेट मी 6 को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन को 6 फरवरी को लॉन्च कर सकती है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए हैंडसेट मी 6 को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन को 6 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। पहले आई खबर के मुताबिक, इसे 2017 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाना था। एक प्रोटोटाइप Mi 6 के बें्क स्कोर को एक वीबो यूजर द्वारा साझा किया गया है। दावा किया गया है कि हैंडसेट को 210,329 रिकॉर्ड स्कोर मिले।
आईफोन 7 से मिले ज्यादा स्कोर:
अगर वीबो के दावे को सही माना जाए तो Xiaomi Mi 6 को 210,329 का स्कोर मिला, जो iPhone 7 Plus के 183,106 से ज़्यादा है। एंड्रायड फोन की बात करें तो वनप्लस 3टी के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को अब तक का सर्वाधिक 163,578 का स्कोर मिला था। माना जा रहा है कि शाओमी मी6 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा होगा।
शाओमी मी 6 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर होने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने का खुलासा हुआ है। वहीं, वीबो के हवाले से एक चीनी टिप्सटर ने बताया कि Xiaomi Mi 6 काफी हद तक Mi Note 2 की तरह दिखता है लेकिन थोड़ा छोटा है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज से लैस होगा, तो वहीं, दूसरा वेरिएंट 256जीबी से लैस होगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।