2000 रुपये से भी कम में चाहिए बढ़िया स्मार्टफोन, तो इस लिस्ट पर डालें नजर
सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को 2,000 रुपये तक के स्मार्टफोन पेश करने के लिए कहा है
नई दिल्ली। सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को 2,000 रुपये तक के स्मार्टफोन पेश करने के लिए कहा है। सरकार के मुताबिक, कैशलस इकॉनमी ग्रामीण इलाकों में बजट डिवाइसेज उपलब्ध होने के बाद ही कामयाब हो सकती है। ऐसे में देखा जाए तो भारत में हर कीमत के स्मार्टफोन मौजूद हैं। आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये या उससे कम है।
1- Intex Aqua G2
कीमत: 1949 रुपये
इसमें कॉर्टेक्ट-ए53 प्रोसेसर और 256 एमबी रैम लगाई गई है। इसमें 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्पले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 4.2.2 पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
2- Zen Ultrafone 109
कीमत: 1781 रुपये
यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज सिंगल-कोर प्रोससेर और 256 एमबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 4.2.2 पर काम करता है। इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।
3- Karbonn A108
कीमत: 1960 रुपये
इसमें 3.5 इंच का एचवीजीए डिस्पले दिया गया है। यह फोन 512 एमबी रैम से लैस है। इसकी स्टोरेज को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4- Panasonic Love T35
कीमत: 2000 रुपये
फोन में 4 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
5- Josh Nest
कीमत: 1999 रुपये
यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 256 एमबी रैम से लैस है। इसमें 512 एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।