WhatsApp से नहीं भेज पाते हैवी फाइल्स तो आजमाएं ये तरीका
यूं तो आप WhatsApp से मीडिया फाइल्स आसानी से भेज सकते हैं, लेकिन बात जब हेवी फाइल्स को भेजने की आती है तो परेशानी खड़ी हो जाती है, लेकिन आपकी इस परेशानी का बहुत ही सिपल हल लेकर आएं है हम, चलिए बताते है
यूं तो आप WhatsApp से मीडिया फाइल्स आसानी से भेज सकते हैं, लेकिन बात जब हैवी फाइल्स को भेजने की आती है तो परेशानी खड़ी हो जाती है।दरअसल व्हाट्सटूल्स नामक एक ऐसा एप है, जिससे यूजर्स 1 जीबी तक का कोई भी गाना, पीडीएफ, मूवी या अन्य फाइल्स शेयर कर सकते हैं। फिलहाल यह एप एंड्रायड 4.1 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। चलिए बताते हैं कैसे आप 1 जीबी तक की फाइल WhatsApp से भेज सकते हैं:
पढ़े: घर का इंटरनेट चलता है स्लो तो अपनाएं ये टिप्स
1.WhatsApp से हेवी फाइल भेजने के लिए सबसे पहले इस एप का सेटअप फोन में करना होगा। एप इंस्टॉल करें, इंस्टॉल होते ही सेटअप विजार्ड दिखाइ देगा।
2.इसे फॉलो करेंगे तो एक्सेसबिलिटी सेवा ओपन हो जाएगी, यहां से व्हाट्सटूल्स से फाइल शेयर कर सकेंगे।
3.अब इसके बाद एप गूगल ड्राइव से कनेक्ट हो जाएगा और फाइल शेयर की जा सकेंगी।
4.अब बारी आती है फाइल शेयर करने की। इसके लिए व्हाट्सटूल्स एक्टिव होने के बाद WhatsApp के attachment menu पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नए एप का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा। यहां से फाइल को अटैच करके भेजा जा सकता है।
पढ़े: इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट
5.फिर रिसीवर को एक लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करते ही फाइल की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
6.व्हाट्सटूल्स में बहुत बेहतर फीचर्स है, इससे आप इ-बुक,MP3, MP4, PDF,JPG,GIF किसी भी तरह की फाइल सेंड कर सकते हैं।
7.इस एप के पॉज और रेज्यूम फीचर से डाटा कनेक्शन न आने पर या फिर किसी और कारण से आप चाहें तो डाउलोडिंग रोक सकते हैं और जब चाहे शुरू भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।