घर का इंटरनेट चलता है स्लो तो अपनाएं ये टिप्स
अक्सर यूजर्स इस समस्या का सामना करते दिखते है कि उनके घर का इंटरनेट बहुत स्लो है, जबकि बढ़िया इंटरनेट स्पीड का प्लान भी ले रखा है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो इन टिप्स से अपने स्लो इंटरनेट को करें तेज
अक्सर यूजर्स इस समस्या का सामना करते दिखते है कि उनके घर का इंटरनेट बहुत स्लो है, जबकि बढ़िया इंटरनेट स्पीड का प्लान भी ले रखा है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो इन टिप्स से अपने स्लो इंटरनेट को करें तेज:
पढ़े: आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा स्मार्ट है आपका स्मार्टफोन, जाने कैसें
1.सबसे पहले जानें कि क्या आपका मॉडम, ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर पुराना तो नहीं? अगर ऐसा है तो इंटरनेट स्पीड कम होने का यह भी कारण बन सकते है।
2.अगर आप घर में वाइ-फाइ का इस्तेमाल करते है तो इसे पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें
3. सही ब्राउजर पर ब्राउजिंग करें। Internet explorer की जगह Mozilla FireFox, Opera, Google Chrome का यूज करें, ये अपेक्षाकृत ज्यादा चलते है।
4.तेज स्पीड पाने के लिए हमेशा ऐसी फायरवॉल को सेलेक्ट करें, जो malware से भी फाइट कर सकती हो।
5.स्क्रीन सेवर, ब्राउजर एक्सटेंशन और वेब टूलबार को बंद कर दें।
6.सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए मैन्युअल सेटिंग करें। ऑटो अपडेट हमेशा बंद रखें और सेटिंग करें कि कोई भी अपडेट आएं तो आपसे पहले पूछा जाए।
पढ़े: सावधान! ऐसे हो सकता है किसी का भी फेसबुक पासवर्ड हैक, बचें
7.बेहतर डाउनलोड मैनेजर का प्रयोग करें, ये ब्रॉडबैंड प्लान की स्पीड को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से इस्तेमाल करते हैं।
8. पॉवर के अप और डाउन से भी स्पीड में फर्क आता है, इसलिए मॉडम के एडाप्टर के लिए बढ़िया क्वालिटी के यूपीएस का प्रयोग करें।
9.स्लो स्पीड की परेशानी आपके मॉडम से भी हो सकती है। उसकी सेटिंग को चेक करें अगर फिर भी कुछ बदलाव न दिखें तो मॉडम चेंज कर दें।
10. रियल विंडोज का प्रयोग करें और उसके सभी अपडेट्स टाइम टू टाइम लेते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।