Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 09:45 AM (IST)

    लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मूवी देखना पसंद करते हैं लेकिन एंटरटेनमेंट टैक्स के कारण महंगे हुए मूवी टिकट सारा मजा किरकिरा कर देते हैं, लेकिन अगर यही मूवी टिकट आपको फ्री में मिल जाएं तो? यकीनन आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपको तरीका बताते है

    आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई थोड़ा सा मनोरंजन चाहता है और इसके लिए लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मूवी देखना पसंद करते हैं लेकिन एंटरटेनमेंट टैक्स के कारण महंगे हुए मूवी टिकट सारा मजा किरकिरा कर देते हैं, लेकिन अगर यही मूवी टिकट आपको फ्री में मिल जाएं तो? यकीनन आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसलिए आज आपको फ्री मूवी टिकट पाने की सिंपल ट्रिक बताते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा स्मार्ट है आपका स्मार्टफोन, जाने कैसें

    1.आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करते है और इसके लिए वह बुक माई शो की साइट पर जाते है, लेकिन अब आपको साइट पर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि इसका एप भी आ गया है तो अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले इसका एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

    2.अब इस एप पर अपना नया अकाउंट बनाएं और अगर पहले से ही कोई अकाउंट बना है तो उसका इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहें आपने उस अकाउंट से कभी कोई टिकट बुक नहीं किया हो।

    3.एक बार जब आप लॉगिन हो जाएं, तब ‘You’ टैब पर जाएं और ‘Refer My Friend’ विकल्प का चयन करें।

    पढ़े: अगर आप भी Toilet में स्मार्टफोन लेकर जाते है तो...

    4.अब यह आपसे referral code डालने को कहेगा, बस अपना referral code डालें और इससे आपको 100 रुपये वॉलेट मनी के रूप में मिल जाएंगे।जैसे ही आप referral code डालेंगे तो आपके बीएमएस अकाउंट में 100 रुपये क्रेडिट हो जाएंगे।

    5.अब दोबारा ‘ReferMyFriend’ ऑप्शन पर जाए और रेफर कोड को जेनरेट करने के लिए यह टिकट बुक करने को कहेगा।

    6.अब अपनी इस वॉलेट मनी के साथ कोई भी टिकट बुक करें(आपके बुक किए गए टिकट की कीमत कम से कम 200 रुपये होनी चाहिए तभी आपको अपना Referral code मिलेगा।)

    7.अब आखिर में अपने टिकट बुक करें और ReferMyFriend ऑप्शन पर जाएं ताकि आपको referral code मिल जाएं।

    पढ़े: सावधान! ऐसे हो सकता है किसी का भी फेसबुक पासवर्ड हैक, बचें

    9. हुर्रे! अब बस अपने दोस्तों को रेफर करना शुरू कर दें और अनलिमेटेड वॉलेट मनी कमाएं और इस तरह फ्री में मूवी टिकट पाएं।
    ध्यान दें: अपने Referral code को दोस्तों के साथ शेयर करें और साइनअप करने पर उन्हें भी जल्दी से 100 रुपये मिल जाएंगे और जैसे ही वह पहली बार वह साइन-अप करेंगे इतना ही पैसा आपके अकाउंट में भी पहुंचेगा।

    इन्हें भी आजमाएं
    1.आपको एक टिकट के साथ 2 टिकट फ्री मिलेंगे लेकिन यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक कोरल, रुबी एक्स एंड सफिरो डेबिट कार्ड्स होल्डर के लिए 31 मार्च 2016 तक उपलब्ध है।
    2. वॉलेट को एक्टिवेट करने पर 50 रुपये का क्रेडिट फ्री पाएं
    3. पहली बार मास्टर और वीजा कार्ड यूजर्स को 2 मूवी टिकट बुक कराने पर 100 रुपये की छूट मिलेगी, यह ऑफर 29 फरवरी 2016 तक वैध है।

    comedy show banner