Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी Toilet में स्मार्टफोन लेकर जाते है तो...

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2016 02:17 PM (IST)

    बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन को टॉयलेट में भी लेकर जाते है। अगर आपके दिमाग में सवाल उठ रहा है क्यों? या फिर आप खुद समझना चाहते है कि आप अपने फोन को टॉयलेट में क्यों लेकर जाते है, तो आज इसका कारण बताते है

    सोचकर ही थोड़ी अजीब सी गंदी सी फिलिंग आती है की कोई टॉयलेट में स्मार्टफोन के साथ क्या करता होगा और क्यों लेकर जाता होगा, लेकिन जनाब यह बिल्कुल सच है। बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन को टॉयलेट में भी लेकर जाते है। अगर आपके दिमाग में सवाल उठ रहा है क्यों? या फिर आप खुद समझना चाहते है कि आप अपने फोन को टॉयलेट में क्यों लेकर जाते है, तो आज आपके इन सवालों या इस आदत के कारणों को हम बताते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अपने दो Gmail Account को एक ही ब्राउजर पर कैसे चलाएं

    1.आइडिया पाने के लिए: कुछ लोगों को लगता है कि वह टॉयलेट में बैठकर अच्छे आइडियाज सोच सकते है। यहां उन्हें फुर्सत के साथ आराम से सोचने का भरपूर समय मिल जाता है और ऐसे में स्मार्टफोन से उन्हें आइडिया ढ़ूढ़ने में मदद मिलती है।

    2.बोरियत करनी है दूर: सुनकर अजीब लग रहा है न! पर यह सच है कि कुछ लोगों को टॉयलेट में भी बोरियत लगती है और अपनी लाइफ के इस जरूरी समय में भी वह बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकते। वैसे पहले लोग न्यूज पेपर और मैग्जीन लेकर बैठते थे और अब इसकी जगह स्मार्टफोन ने ले ली है।

    3.वर्क प्रेशर: आज के टाइम में हर किसी पर वर्क प्रेशर बहुत है। बार-बार मेल चेक करना और उनके जवाब देना। अब आपके उस प्राइवेट टाइम में कोई जरूरी मेल आ गई और आप जवाब न दे सकें तो बॉस के गुस्से से कौन बचाएगा। यह सोचकर लोग अपने फोन को टॉयलेट में लेकर बैठते है।

    पढ़े: फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को ऐसे करें रिकवर

    4.फोन के बिना एक पल जीना नहीं: आज के टाइम में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के बाद अपने स्मार्टफोन से ही सबसे ज्यादा प्यार करते है और कुछ तो गर्लफ्रेंड से भी ज्यादा स्मार्टफोन को चाहते है यानि अपने फोन के बिना इन्हें एक पल जीना गंवारा नहीं, अब फिर चाहे वह जगह टॉयलेट ही क्यों न हो।

    5. मल्टीटास्कर लोग: कुछ लोगों को एक समय में एकसाथ बहुत सारे काम करने की आदत होती है यानि वह मल्टीटास्कर होते है। ऐसे लोगों को एक समय में बस एक काम करना अपने समय की बर्बादी लगती है फिर चाहे टॉयलेट में जाना ही क्यों न हो, यही कारण है कि ऐसे लोग टॉयलेट में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है।

    6. प्राइवेसी है जरूरी: कुछ लोगों के लिए उनकी प्राइवेसी बहुत जरुरी होती है। वह अपने डियर स्मार्टफोन और अपने बीच एक पल की दूरी भी सहन नहीं कर सकते । ऐसे में टॉयलेट इन्हें बहुत सेफ और सिक्योर प्लेस लगता है जहां उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा और वह अपने स्मार्टफोन को भी इस्तेमाल कर सकेंगे साथ ही वह दूसरा काम भी कर सकेंगे।

    पढ़े: जानें क्या है सच स्मार्टफोन से जुड़ी इन 5 अफवाहों का

    7. गेमिंग का शौक: कुछ लोगों को गेम का इतना क्रेज होता है कि वह टॉयलेट में बैठकर भी नए-नए रिकॉर्ड बनाना चाहते है। गेमिंग के इस शौक के चलते ऐसे लोग अपने स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते है और एक ओर गेम में बड़े स्कोर बनाते है और दूसरी ओर वह जरूरी काम भी करते है, समझ तो गए है न आप।

    comedy show banner