Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को ऐसे करें रिकवर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 11:13 AM (IST)

    स्मार्टफोन की गैलरी में सेव अगर किसी गलती या वायरस के चलते हमेशा के लिए डिलीट हो जाए तो आप क्या करेंगे? यकीनन पछतावा! लेकिन पछताने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ सिंपल ट्रिक्स से आप हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को आसानी से रिकवर कर सकते है

    स्मार्टफोन की गैलरी में ढ़ेरों फोटोज होती है, लेकिन कई बार यह फोटोज किसी गलती या वायरस के चलते हमेशा के लिए डिलीट हो जाए तो आप क्या करेंगे? यकीनन पछतावा! लेकिन पछताने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ सिंपल ट्रिक्स से आप हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को आसानी से रिकवर कर सकते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक

    1.सबसे पहले देखें कि डिलीट हो चुकी फोटोज सेव कहां थी यानि फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी या फिर मैमोरी कार्ड में।

    2.अगर डिलीट फोटोज मैमोरी कार्ड में थी और कार्ड को फॉर्मेट किया जा चुका है तो आप बिना किसी प्रोफेशनल हेल्प के फोटोज वापिस नहीं पा सकते,लेकिन अगर कार्ड फॉर्मेट नहीं हुआ तो आप खुद फोटोज रिकवर कर सकते है। असल में मैमोरी कार्ड से फोटो डिलीट करने पर यूजर्स से हाइड कर दी जाती है।

    3.मैमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और कार्ड का पूरा बैकअप ले लें, इस दौरान कोई फाइल अगर करप्ट हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं।

    पढ़े: फोन खो गया या हुआ है चोरी, फिर भी करें अपने हैंडसेट को पूरी तरह कंट्रोल

    4.फोन मैमोरी से डिलीट हुई फोटोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा छिपा दी जाती है और उनकी जगह नई फोटो ले लेती है, इसलिए फोन से नई फोटोज खींचना बंद कर दें अगर डिलीट हो चुकी फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी। दरअसल जब भी आप नई फोटो लेंगे पुरानी फोटोज हमेशा के लिए खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगी।

    5.बहुत बार फोन मैमोरी में बाकी फाइलें भी छिपी हुई फोटोज की जगह घेर लेती है, तब यूजर्स को रिकवरी करने में परेशानी होती है। इसलिए आसान तरीका यह होगा कि जब तक डिलीट हो चुकी फोटोज रिकवर न कर ली जाए तब तक फोन मैमोरी में कोई कॉन्टैक्ट, मैसेज या फाइल सेव ना करें।

    फोटोज रिकवरी सॉफ्टवेयर का करें उपयोग
    1.फोन से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए आपको एडिशनल फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें जैसे- आप Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। इसे Asoftech की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

    2.अब सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। फिर कंप्यूटर से फोन के मैमोरी कार्ड को कार्ड रीडर के द्वारा कनेक्ट कर लें।

    3.डिलीट फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी, तो फोन को कंप्यूटर के साथ यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करें। सामान्यत: कंप्यूटर में फोन या मैमोरी कार्ड ड्राइव H या फिर G के नाम से my computer में दिखती है।

    4.फिर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें और जैसे ही प्रोग्राम शुरू होते ही फोन जिस भी ड्राइव के नाम से कंप्यूटर में दिखें, उसका चयन करें। अब फोन की स्कैनिंग खुद स्टार्ट हो जाएगी।

    पढ़े: व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें

    5.स्कैनिंग पूरी होते ही सॉफ्टवेयर उन फोटोज की लिस्ट यूजर को दिखा देगा जो रिकवर की जा सकती है।

    6.दी गई लिस्ट में से जिन भी फोटोज को आप रिकवर करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें और इसके लिए ‘Recover’ विकल्प पर क्लिक कर दें।

    7.अब देखेंगे की सारी फोटोज वापिस फोन में सेव हो चुकी है।

    comedy show banner