Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2016 12:34 PM (IST)

    अगर आपका पार्टनर भी घंटों व्हाट्स एप पर चिपका रहता है और आप उनकी इस आदत से परेशानी है तो एक सिंपल तरीका है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर व्हाट्स एप किससे और क्या बातें कर रहा है ताकि आप अपने रिश्ते को बचा सकें

    हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि व्हाट्स एप और फेसबुक सरीखे सोशल प्लेटफॉर्म्स के चलते कपल के बीच में दरार आ रही है क्योंकि घंटों व्हाट्स एप पर चैटिंग करने से इनकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है और एक-दूसरे के बीच कम्यूनिकेशन गैप बढ़ रहा है, जिसका खामियाजा रिश्तों में दरार या ब्रेकअप के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।अगर आपका पार्टनर भी घंटों व्हाट्स एप पर चिपका रहता है और आपको उनकी इस आदत से परेशानी है तो हम आपके लिए एक सिंपल तरीका लाएं है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर व्हाट्स एप किससे और क्या बातें कर रहा है ताकि समय रहते आप अपने रिश्तें को बचा सकें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: आपके नंबर से कोई आपके घर का पता न लगा लें, इसलिए Truecaller से ऐसे करें अपना नंबर डिलीट

    1.सबसे पहले अपने पीसी में वेब.व्हाट्स एप.कॉम को ओपन करें, लेकिन ध्यान रखें ऐसा करने के समय आपके पास उस व्यक्ति का फोन होना चाहिए जिसके व्हाट्स एप पर आपको नजर रखनी है।

    2.अब जिस व्यक्ति के व्हाट्स एप पर नजर रखनी है उसके फोन में व्हाट्स एप मैसेंजर पर जाएं और विकल्प में जाकर वेब पर क्लिक कर दें।

    3.फिर अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर लें।

    पढ़े: चोरी हुए फोन को कैसे करें लॉक

    4.जैसे ही आप यह करेंगे आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर उस व्यक्ति या अपने पार्टनर की चैट दिखाई देने लगेगी।

    5.अगर आपको हमेशा अपने पार्टनर के व्हाट्स एप अकाउंट पर नजर रखनी है तो ‘कीप मी लॉग्ड इन’ विकल्प को सेलेक्ट जरूर करें।