Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी हुए फोन को कैसे करें लॉक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2016 03:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें,लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसे लॉक कर सकते हैं

    स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें क्योंकि फोन मे सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसका पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कहीं अनजाने इन तरीकों से आप खुद तो खराब नहीं कर रहें अपने गैजेट्स

    चोरी हुए एंड्रायड फोन को ऐसे करें लॉक
    1.एंड्रायड फोन में एक बिल्ट इन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध होता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने हैंडसेट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

    2.बस इसके लिए google.com/android/devicemanager पर जाना होगा और जैसे ही आप जाएंगे, आपसे गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा

    3.गूगल की इस आइडी से जो भी एंड्रायड फोन जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के द्वारा पता लगा लिया जाएगा।

    4.पता लगाकर आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और साथ ही यहां आपको एक ऐसा बटन भी मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक भी कर सकते हैं।

    पढ़े: इंटरनेट पर आपके ये रोजमर्रा के काम, दे सकते हैं बुरा अंजाम!

    5.अगर आप नहीं चाहते कि यह फीचर आप इस्तेमाल करें तो एवीजी, लुकआउट या अवास्ट के एंटीवायरस एप इस्तेमाल कर सकते हैं।

    7.यह एप फोन के लिए रिमोट ट्रैकिंग की फैसिलिटी देते हैं।

    8.इन एप्स के द्वारा भी फोन को लॉक किया जा सकता है और पूरा डाटा डिलीट करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner