Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं अनजाने इन तरीकों से आप खुद तो खराब नहीं कर रहें अपने गैजेट्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:01 AM (IST)

    आपके गैजेट्स की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप वो गलतियां करने से बचें, जिनसे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कि किन तरीकों से आप अनजाने ही अपने गैजेट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं

    आपके गैजेट्स की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप वो गलतियां करने से बचें, जिनसे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कि किन तरीकों से आप अनजाने ही अपने गैजेट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: इन टिप्स से आपके फोन की बैटरी कभी नहीं होगी लो

    1. बैकअप रखना है जरूरी

    अगर आपने अपने गैजेट्स में स्टोर डाटा का बैकअप नहीं लिया तो उनके क्रैश होने पर आप सारा डाटा खो देंगे। इसलिए हमेशा अपनी सभी डिवाइसेज का बैकअप जरूर रखें।


    2. डिवाइस का कवर

    अगर आपने अपने मोबाइल, टैबलेट या फिर लैपटॉप को कवर नहीं किया तो इनके खराब होने का खतरा ज्यादा रहेगा। इसलिए इन सभी के सही प्रयोग के लिए आपको स्क्रीन गार्ड या फिर वॉटरप्रूफ कवर का प्रयोग करना चाहिए यानि बिना कवर अपने गैजेट्स को रखना उनकी परफॉर्मेंस गिराना है।


    3. देर तक लगातार चार्ज करते रहना

    अक्सर लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं,लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इस आदत के कारण आपके गैजेट्स धीरे-धीरे खराब हो जाते हैं और एक दिन पूरी तरह बंद हो जाते है, इसलिए लगातार चार्जिंग से बचें और अगर संभव हो तो स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके ही चार्ज करें,इससे डिवाइस की परफॉर्मेंस भी घटती है।

    4. खाना न गिराएं

    खाना खाते समय मोबाइल या लैपटॉप किसी का इस्तेमाल न करें क्योंकि अगर गलती से भी इन पर पानी का गिलास या पानी की बोतल उलट गइ तो आपके गैजेट्स का भगवान ही मालिक है।

    पढ़े: अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रहे हैं एप तो ऐसा करने से बचें

    5. एंटीवायरस का इस्तेमाल न करना

    आपने गैजेट्स खरीद लिया और उसे बिना एंटीवायरस के इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी यह एक बहुत भारी लापरवाही साबित हो सकती है। अपने मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप में अच्छी क्वालिटी के एंटीवायरस का इस्तेमाल करें और लगातार इसे अपडेट करते रहें, इतना ही नहीं अपनी डिवाइसेज को भी टाइम-टू-टाइम एंटीवायरस से स्कैन करते रहे, इससे वायरस अटैक का खतरा नहीं रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner