Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टिप्स से आपके फोन की बैटरी कभी नहीं होगी ‘लो’

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 10:00 AM (IST)

    बैटरी लो होने के इंडिकेशन देखते ही दिमाग खराब हो जाता है और जरूरत पड़ती है फोन को चार्ज करने की, फिर भले ही आप ऑफिस, घर या फिर सफर में ही क्यों न हो। आज बताते है कि स्मार्टफोन में बैटरी लो होने की परेशानी से कैसे निपटें

    फोन में जैसे ही आप रेड सिग्नल या फिर बैटरी की एक लाइन देखते हैं, तो फौरन उसे चार्ज करने के लिए भागते हैं। बैटरी लो होने के ये इंडिकेशन देखते ही दिमाग खराब हो जाता है और जरूरत पड़ती है फोन को चार्ज करने की, फिर भले ही आप ऑफिस, घर या फिर सफर में ही क्यों न हो। आज हम आपको बताते है कि स्मार्टफोन में बैटरी लो होने की परेशानी बार-बार आएं तो इस समस्या से कैसे निपटें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अपने महंगे गैजेट्स को इस तरह रखें साफ

    1.स्मार्टफोन का वाइब्रेशन करें बंद

    यदि आपका फोन वाइब्रेट मोड पर होगा, तो वह सामान्य रिंगिंग मोड से अधिक बैटरी खर्च करेगा, इसलिए कोशिश करें कि वाइब्रेशन मोड का कम से कम इस्तेमाल करें।

    2.नोटिफिकेशन करें बंद
    एप नोटिफिकेशन ऑफ कर दें फोन पर कई तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। इन एप्लीकेशन्स से समय समय पर मिलने वाले नोटिफिकेशन काफी बैटरी खर्च करते हैं।

    3.वॉलपेपर
    फोन में लगाए गए वॉलपेपर फोन की बैटरी की खपत काफी करते हैं, बैटरी को बचाने के लिए फोन में साधारण सा वॉलपेपर लगाना चाहिए।

    पढ़े: एंड्रायड स्मार्टफोन में आ रही हैं ये दिक्कतें, तो समझ जाएं फोन पर हुआ है वायरस अटैक

    4.लोअर ब्राइटनेस

    डिस्प्ले लाइट को कम रखें फ़ोन की डिस्प्ले लाइट को कम रख कर फोन की बैटरी लाइफ सेव को किया जा सकता है।

    5.धूप में न रखें
    फोन को ज्यादा हीट में रखना, बैटरी की कैपेसिटी को कम कर देता है।

    6.वायरलेस चार्जर
    फोन चार्ज के लिए यदि आप कहीं घर से बाहर हैं या सफ़र कर रहे हैं और आपको फोन चार्ज करने की जरुरत है तो आप एक वायरलेस चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    7. वाइ-फाइ करें डिसेबल
    जब भी वाइ-फाइ का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे डिसेबल कर दें।

    8. पॉवर सेविंग एप डाउनलोड करें
    पॉवर सेविंग का इस्तेमाल फोन की बैटरी को सेव रखने के लिए कोई अच्छी बैटरी सेविंग एप भी डाउनलोड कर सकते हैं, यह बैटरी सेव करने में मदद करती है।

    पढ़े: खोज रहे हैं नौकरी, तो काम आएंगे ये टिप्स

    9. बैटरी बूस्टर

    फोन को एक्स्ट्रा चार्ज देने के लिए बैटरी बूस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    10. जीपीएस रखें बंद
    जीपीएस का इस्तेमाल आज कल सभी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके फोन की काफी बैटरी खर्च करता है।

    11. एयर प्लेन मोड करें ऑन
    जब भी फोन का इस्तेमाल न कर रहे हो, तो उसे एयर प्लेन मोड में रखें। इससे काफी बैटरी बचेगी।

    पढ़े: इस तरह घर बैठे कमा सकते हैं पैसा

    12. बटन का साउंड यानि हैप्टिक फीडबैक करें बंद

    कीपैड से आने वाली साउंड हैप्टिक फीडबैक वह साउंड है, जो आपके फोन में बटन प्रेस करने पर आती है। इसे बंद करने से आप बैटरी सेव कर सकते हैं।

    13. ब्लूटूथ करें ऑफ
    कइ बार हम ब्लूटूथ ऑन करके भूल जाते हैं, जिससे बैटरी खर्च होती है। जब ब्लूटूथ की जरुरत न हो तो उसे बंद कर दें।

    comedy show banner
    comedy show banner