Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब हो गया है स्मार्टफोन या आ गए हैं स्क्रैच, इन 6 तरीकों से घर पर ही करें ठीक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 10:32 AM (IST)

    अपने स्मार्टफोन से सबको प्यार होता है लेकिन कभी-कभी छोटी सी दिक्कत भी परेशानी खड़ी कर देती है

    अपने स्मार्टफोन से सबको प्यार होता है लेकिन कभी-कभी छोटी सी दिक्कत भी परेशानी खड़ी कर देती है। जिसके चलते हम आपके लिए लाएं हैं आपकी सभी समस्याओं के समाधान, जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कारगर टिप्स जिनसे आप अपना फोन घर पर ही ठीक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. अगर आपके फोन का होम बटन काम करना बंद कर दें या फिर बटन जाम हो जाए तो इयर बड में एल्कोहॉल या फिर नेल रिमूवर लगाकर ठीक किया जा सकता है।

    2. अगर आपके फोन के बैक साइड स्क्रैच आ गए हैं तो Turtle Wax, 3M Scratch जैसी क्रिम्स की मदद से इन स्क्रैच को हल्का किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये तरीका ग्लॉसी बैक कवर के लिए काम करेगा। इसके साथ ही अगर आपके पास मेटैलिक फ्रेम या बैक कवर वाला मोबाइल है तो आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सैंडपेपर को हल्के हाथ से बैक कवर पर घिसने से स्क्रैच ठीक हो जाएंगे। ध्यान रहे कि सैंडपेपर का इस्तेमाल ग्लॉसी बैक कवर और मेन स्क्रीन पर न करें।

    3. अगर आपका फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो हो सकता है कि फोन के यूएसबी पोर्ट में गंदगी जमा हो गई है। इसके लिए आप टूथपिक की मदद से यूएसबी पोर्ट को साफ कर सकते हैं।

    4. अगर आपके स्मार्टफोन की चार्जिंग केबल खराब हो गई है (चाहें टूट गई हो या फिर मुड़ गई हो) तो उसे भी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए वैक्स, क्ले और प्लास्टिक डिप की मदद ली जा सकती है।

    5. इसके अलावा अगर आपका चार्जर या फोन भीग गया है तो उसे चावल से भरे बर्तन मे रख दें या फिर सिलिका जेल पैक के साथ रख दें। इससे आपके फोन में आई नमी ठीक हो जाएगी।

    6. यही नहीं, अगर आपका इयरफोन खराब हो गया है तो उसे ठीक करने के लिए सेफ्टी पिन का प्रयोग किया जा सकता है। पिन की मदद से आप इयरफोन को साफ कर सकते हैं। इयरफोन में इयरवैक्स के चले जाने से आवाज कम आने लगती है।

    यह भी पढ़े:

    फोन में एप्स बार-बार हो रही हैं क्रैश, चंद मिनटों में दूर होगी परेशानी

    अपने पुराने डब्बे फोन को ऐसे घर बैठे मुफ्त में बनाएं कार का फाड़ू म्यूजिक सिस्टम

    बिना अपना नंबर बताए यूं करें किसी को भी कॉल