Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना अपना नंबर बताए यूं करें किसी को भी कॉल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 02:57 PM (IST)

    क्या आपके पास कभी ऐसे कोई कॉल्स आए हैं जिनमें प्राइवेट नंबर लिखा होता है। क्या आप जानते हैं कि अगर आप चाहें तो भी आप इन नंबर्स का पता नहीं लगा सकते हैं

    क्या आपके पास कभी ऐसे कोई कॉल्स आए हैं जिनमें प्राइवेट नंबर लिखा होता है। क्या आप जानते हैं कि अगर आप चाहें तो भी आप इन नंबर्स का पता नहीं लगा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने नंबर को प्राइवेट नंबर में बदल सकते हैं। क्या आपको कोई ऐसा तरीका पता है जिससे ये संभव हो पाए। नहीं, तो चिंता किस बात की। हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपने फोन नंबर को हाइड कर सकते हैं और उसे प्राइवेट बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आपको क्या करना होगा?

    1- इसके लिए आपको फोन सेटिंग्स में जाना होगा।

    2- यहां से कॉल सेटिंग में जाएं, फिर एडिशनल सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करें।

    3- इसके बाद आपको कॉलर आईडी पर क्लिक करना है और NO पर टैप करना है।

    4- NO पर टैप करते ही आपकी कॉलर आईडी हाइड हो जाएगी और आप जिसे भी कॉल करेंगे उन्हें आपका नंबर प्राइवेट नंबर के तौर पर दिखाई देगा।

    आपको बता दें कि कई देश ऐसे हैं जहां ये संभव है लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां नंबर ब्लॉक करना संभव नहीं है। भारत में नंबर को प्राइवेट करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। अगर भारतीय कस्टमर्स अपना नंबर प्राइवेट करना चाहते हैं तो उन्हें अपने सर्विस प्रोवाइडर से बात करनी होगी। ज्यादातर देशों में ऐसे कोड होते हैं जिन्हें आप किसी को कॉल करते समय उसके नंबर के आगे लगाकर अपने नंबर को ओरिजनल आईडी के रूप में दिखने से ब्लॉक कर सकते हैं। यह कोड आपके देश और मोबाइल नंबर सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है।

    अगर आप भी अपनी कॉलर आईडी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने सेवा प्रदाता से संपर्क करें उनके पास इससे संबंधित ऑफर उपलब्ध होते हैं। आपको बता दें कि भारत में बीएसएनएल और वोडाफोन वीपीएन नाम की सुविधा देते हैं लेकिन बीएसएनएल की सुविधा का फायदा केवल अच्छे इंस्टीट्यूट, सरकारी विभाग और बिजनेस कार्यों के अलावा कुछ कंपनी, डिस्ट्रीब्यूटर और हाउसिंग सोसाइटी ही उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़े:

    इन टिप्स से महज चंद मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

    भूल गए हैं अपने एंड्रायड स्मार्टफोन का पासवर्ड, 5 स्टेप्स में करें पैटर्न अनलॉक

    अपने दोस्त/साथी का वेब ब्राउजर ऐसे करें हाईजैक

    comedy show banner
    comedy show banner