Move to Jagran APP

नहीं पता अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक, इस तरह करें पता

क्या आपको अपने पार्टनर पर शक है? क्या आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है? क्या आपका साथी घंटों तक किसी से फोन पर बात करता है या रात भर मैसेजेस में चैट करता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 21 Jul 2016 06:19 PM (IST)Updated: Tue, 13 Sep 2016 03:21 PM (IST)
नहीं पता अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक, इस तरह करें पता

क्या आपको अपने पार्टनर पर शक है? क्या आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है? क्या आपका साथी घंटों तक किसी से फोन पर बात करता है या रात भर मैसेजेस में चैट करता है? ऐसे में हो सकता है आपका साथी आपको धोखा दे रहा हो। अगर किसी के साथ भी ये होता है तो सबसे पहले उसे अपने साथी का फोन चेक करने का ख्याल आता है लेकिन पैटर्न लॉक या पासवर्ड लगा होने के चलते फोन चेक नहीं कर पाते। तो चलिए हम आपको ऐसी ट्रिक बताते हैं जिसके जरिए आप अपने साथी का फोन चेक कर सकते हैं और वो भी बिना पैटर्न लॉक या पासवर्ड के पता लगाए।

loksabha election banner

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करें।

2. इसके बाद फोन के अप वॉल्यूम बटन, होम बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें।

3. बटन प्रेस करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे Reboot data, wipe data/factory reset/install update, power down, advanced option इनमें से wipe data/factory reset/install update को सेलेक्ट करें।

4. सेलेक्ट करने के बाद जो पॉप अप आएगा उसे YES करें। इस पूरे प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

5. प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट कर दें।

रीस्टार्ट करते ही आपका फोन अनलॉक हो जाएगा। तो देखा आपने महज 5 सिंपल स्टेप्स में कैसे आपका फोन अनलॉक हो गया। आपको बता दें कि ये प्रोसेस एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए कारगर है।

यह भी पढ़े,

मात्र 1 घंटे में घर पर ही बनाएं मिनी फ्रिज

कैसे एक सिम पर यूज कर सकते हैं 10 लोग इंटरनेट

आसान से 5 स्टेप्स में ऐसे पाएं आधार कार्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.