Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे एक सिम पर यूज कर सकते हैं 10 लोग इंटरनेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 03:00 PM (IST)

    क्या आप भी रिलायंस जिओ की सिम खरीदकर फ्री 4जी डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं

    क्या आप भी रिलायंस जिओ की सिम खरीदकर फ्री 4जी डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं? क्या आप जानते हैं कि रिलायंस जिओ की सिम के जरिए आप अपने घर की कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर 4जी डाटा यूज कर सकते हैं। क्या हुआ हैरान रह गए आप, ये संभव है रिलायंस JioFi डिवाइस के द्वारा। इससे पहले हमने आपको रिलायंस जिओ डिवाइस के बारे में बताया था और आज हम आपको इसे सेटअप करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि आप इस मॉडम के जरिए लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और एक सिम से कई लोग कनेक्शन का यूज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करेंगे सेटअप?

    JioFi डिवाइस का बैक कवर ओपन करें और सिम को हॉटस्पॉट ट्रे में डालें। इसके बाद SSID और पासवर्ड को नोट करें। ये पासवर्ड और SSID सिम ट्रे में लिखा होगा। बैक कवर को वापस लगा दें। पावर बटन को तब तक प्रेस करें जब तक टॉप लाइट न दिखने लगे।

    SSID और पासवर्ड का कैसे करें इस्तेमाल?

    इसका इस्तेमाल डिवाइस लॉगइन करने के लिए किया जाता है। आप इसे बदल भी सकते हैं।

    कैसी मिलेगी स्पीड?

    इस डिवाइस के जरिए 10 से 25 एमबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड मिलती है। ज्यादा ट्रैफिक के चलते थोड़ा बहुत अंतर देखा जा सकता है। इसकी रेंज 2BHK अपार्टमेंट के लिए बिल्कुल सही है अगर आप ज्यादा बड़े एरिया में इसे यूज करना चाहते हैं तो आपको रिपीटर यूज करना पड़ेगा।

    कहां-कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?

    इस डिवाइस को आप अपनी जेब में कहीं भी ले जा सकते हैं। इसके जरिए आप कहीं भी वाइ-फाइ जोन बना सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    13 एमपी कैमरा वाले एचटीसी के इस फोन पर मिल रहा है 4900 रुपये का डिस्काउंट, पढ़ें और भी ऑफर

    यह कंपनी दे रही है 7000 रुपये का वीआर हैडसेट बिल्कुल मुफ्त

    अब भारत में नहीं मिलेंगे iPhone 5s, 6 और 6 Plus