Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 एमपी कैमरा वाले एचटीसी के इस फोन पर मिल रहा है 4900 रुपये का डिस्काउंट, पढ़ें और भी ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 12:15 PM (IST)

    स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला डिस्काउंट का हर कोई इंतजार करता है। कई स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है और वो भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं

    स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट का हर कोई इंतजार करता है। कई स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है और वो भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और कई तरह की डील देती हैं। इसी के चलते हम आपके लिए ले आएं हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के ऑप्शन जिनपर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Yu Yuphoria

    वास्तविक कीमत: 7,999
    डिस्काउंट: 2,500 (21%)
    डिस्काउंट के बाद कीमत: 5,499

    इस फोन को आप इस लिंक (http://www.amazon.in/YU-Yuphoria-YU5010A-Buffed-Steel/dp/B015W4UQJS/ref=sr_1_1?&tag=gizbot-article-link-web-21) पर जाकर खरीद सकते हैं।

    यूफोरिया में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टिव कवरिंग के साथ 5 इंच 720 पी रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें एड्रीनो 306 जीपीयू और 2जीबी के रैम के साथ 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। यह 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज और 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। यूफोरिया एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप आधारित स्यानोजेन ओएस 12 से लैस है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ ए/2.2 लेंस वाला 8 एमपी का रियर कैमरा और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    2- HTC Desire 820G Plus

    वास्तविक कीमत: 16,900
    डिस्काउंट: 4,910 (29%)
    डिस्काउंट के बाद कीमत: 11,990

    इस फोन को आप इस लिंक (http://www.amazon.in/HTC-Desire-820G-Plus-Milkyway/dp/B0122X10WE/ref=sr_1_3?&tag=gizbot-article-link-web-21) पर जाकर खरीद सकते हैं।

    एचटीसी डिजायर820जी प्लस डुअल सिम है और एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 8 एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6592 एसओसी 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, जीपीआरएस/इडीजीइ, ए-जीपीएस, 3जी और माइक्रो-यूएसबी विकल्प मिलते हैं।

    3- InFocus M370

    वास्तविक कीमत: 6,490
    डिस्काउंट: 1,491 (23%)
    डिस्काउंट के बाद कीमत: 4,999

    इस फोन को आप इस लिंक (http://www.amazon.in/InFocus-M370-Fashion-White/dp/B01JA7YTT6/ref=sr_1_1?&tag=gizbot-article-link-web-21) पर जाकर खरीद सकते हैं।

    इस हैंडसेट का डिस्प्ले 5 इंच का है। इसमें 1.1 GHz क्वाड कोर क्वालकम प्रोसेसर और 1 GB रैम है| InFocus ने इस फोन में 8 GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध करवाई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। InFocus M370 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट स्नैपर है| यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। अच्छे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 2230mAh की बैटरी उपलब्ध करायी गयी है। ड्यूल सिम InFocus M370 4G इनेबल्ड है और कनेक्टिविटी में वाइ-फाइ,ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट करता है|

    4- Karbonn Titanium Mach five

    वास्तविक कीमत: 7,690
    डिस्काउंट: 2,591 (34%)
    डिस्काउंट के बाद कीमत: 5,099

    इस फोन को आप इस लिंक (http://www.amazon.in/Karbonn-Titanium-Machfive-Champagne/dp/B0114OEOLQ/ref=sr_1_2?&tag=gizbot-article-link-web-21) पर जाकर खरीद सकते हैं।

    5 इंच के HD IPS display (1280x720 पिक्सल रेज्योलूशन) के साथ आने वाले Titanium Mach Five में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB का रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। Titanium Mach Five एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर व बीएसआई सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह Peel Smart Remote app व 2,200mAh की बैटरी के साथ आता है।

    5- Xiaomi Mi 4i

    वास्तविक कीमत: 12,999
    डिस्काउंट: 1,000 (8%)
    डिस्काउंट के बाद कीमत: 11,999

    इस फोन को आप इस लिंक (http://www.amazon.in/Mi-MZB4299IN-4i-White-16GB/dp/B0104ZR8E6/ref=sr_1_1?&tag=gizbot-article-link-web-21) पर जाकर खरीद सकते हैं।

    यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है और भारत में प्रयोग हो रहे एलटीई बैंड को भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) लेमिनेटेड ओजीएस कॉर्निंग कॉनकोर आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ 2 जीबी रैम उपलब्ध है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे एक्सपेंड नहीं किया जा सकता। हैंडसेट 3120 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

    यह भी पढ़े,

    यह कंपनी दे रही है 7000 रुपये का वीआर हैडसेट बिल्कुल मुफ्त

    अब भारत में नहीं मिलेंगे iPhone 5s, 6 और 6 Plus

    iPhone7 नहीं खरीद सकते तो क्या हुआ, इस फोन पर मिल रहा है 17500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट