Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone7 नहीं खरीद सकते तो क्या हुआ, इस फोन पर मिल रहा है 17500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 05:04 PM (IST)

    एप्पल iPhone लेने का सपना अब सपना बनकर नहीं रहेगा। iPhone7 के लांच होते ही iPhone 6S के 64 जीबी वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट मिलना शुरु हो गया है

    एप्पल iPhone लेने का सपना अब सपना बनकर नहीं रहेगा। iPhone7 के लांच होते ही iPhone 6S के 64 जीबी वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट मिलना शुरु हो गया है। ये डिस्काउंट ई-कॉमर्स वेबसाइट infibeam द्वारा दिया जा रहा है। यहां से ग्राहक इस फोन को 25 फीसदी के ऑफ के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की वास्तिवक कीमत 72,000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 54,222 रुपये हो गई है।

    कैसे उठाएं डिस्काउंट का लुत्फ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इसके लिए ग्राहक को infibeam वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सर्च बार में आपको Apple iPhone 6S (64GB) Space Grey टाइप करना होगा। जो पहला ऑफर आपके सामने आए उसपर क्लिक कर दीजिए। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

    2. इसके अलावा आप http://www.infibeam.com/Mobiles/apple-iphone-6s/P-mobi-52685543939-cat-z.html#variantId=P-mobi-13136108206 इस लिंक पर भी जा सकते हैं। इससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

    नोट: फोन ऑर्डर करने से पहले सभी नियम-कानून को ठीक से जरुर पढ़े।

    Apple iPhone 6S के फीचर्स:

    इस फोन में 4.7 इंच स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन आईओएस 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1715 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन 1.84 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।


    ऐसी और टेक न्यूज़ को मोबाइल एप में पढ़ने के लिए, डाउनलोड करें जागरण न्यूज़ एप. https://goo.gl/vsu0Ej

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया मात्र 29 रुपये में महीने भर का डाटा पैक

    रिलायंस की डाटागिरी पर अन्य टेलीकॉम कंपनियों की दादागिरी, मुकेश अम्बानी का दो-टूक जवाब

    अरे वाह! भारत में लांच होगी 5जी सर्विस, इंटरनेट का अनुभव होगा 5गुना