पुराने या स्लो हो गए अपने स्मार्टफोन की स्पीड ऐसे बढ़ा सकते हैं महज कुछ सेकेंड्स में
स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा एक शिकायत रहती है कि उनके फोन की स्पीड काफी स्लो है। फोन यूज करते करते उनका फोन अचानक से हैंग हो जाता है या चलना बंद हो जाता है
स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा एक शिकायत रहती है कि उनके फोन की स्पीड काफी स्लो है। फोन यूज करते करते उनका फोन अचानक से हैंग हो जाता है या चलना बंद हो जाता है। अगर आपके साथ ही ये हुआ है तो हम आपको इस परेशानी से निजात पाने के लिए कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। फोन स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं। फोन की स्पीड फास्ट करने के लिए यूजर्स को सिर्फ कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है।
कैच फाइल्स:
जाहिर है कि यूजर्स कई एप्स यूज करते होंगे। आपको बता दें कि लगभग हर एप की बैकअप और कैच फाइल बन जाती है। जो फोन को स्लो कर देती है। इन फाइल्स को एप मैनेजर पर जाकर क्लीन कर दें। इससे आपका फोन फास्ट हो जाएगा।
अनवॉन्टेड एप्स:
कुछ एप्स होती हैं जिनका इस्तेमाल कभी नहीं होता लेकिन यूजर्स उसे डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसी एप्स सिर्फ फोन का स्पेस घेरती हैं। इससे फोन स्लो हो जाता है। तो ऐसी एप्स को डिलीट करने में ही समझदारी है।
विजेट्स को करें रीमूव:
अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपकी स्क्रीन पर कई ऐसे विजेट्स दिखते होंगे, जिनका आप कभी यूज नहीं करते हैं। फोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए ये जरुरी है कि इन्हें रीमूव कर देँ।
हैवी गेम:
अगर आपको गेम खेलना पसंद हैं तो आपको बता दें कि ज्यादा गेम्स फोन की स्पीड को स्लो कर देते हैं।
क्लीनिंग एप्प:
आप अपने फोन में ऐसे क्लीनिंग एप को इंस्टॉल करें जो स्पेस को खाली करता रहे और कैच फाइल्स को भी रिमूव कर दे साथ ही वायरस को भी रिमूव कर दे।
यह भी पढ़े,
इस तरह मुफ्त में बढ़ाएं अपने वाइ-फाइ की तीन गुना स्पीड
बस चंद मिनटों में घर पर ही आपका स्मार्टफोन प्रोजेक्टर में हो जाएगा तब्दील
फोन के बेकार कैमरे से भी कम रोशनी में इस तरह लें बढ़िया फोटो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।