फोन के बेकार कैमरे से भी कम रोशनी में इस तरह लें बढ़िया फोटो
फोटोग्राफी का शौक तो सभी का होता है लेकिन अच्छा कैमरा न होने के चलते ये शौक सपना ही रह जाता है। आपने भी अक्सर गौर किया होगा कि रात में लिया गया फोटो अक्सर ब्लर हो जाता है
फोटोग्राफी का शौक तो सभी का होता है लेकिन अच्छा कैमरा न होने के चलते ये शौक सपना ही रह जाता है। आपने भी अक्सर गौर किया होगा कि रात में लिया गया फोटो अक्सर ब्लर हो जाता है। वो इसलिए क्योंकि हर किसी को फोटो लेने के छोटे-छोटे टिप्स नहीं पता होते। आज कल सभी कंपनियां लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी का भरोसा दिलाती हैं लेकिन यह तब तक कारगर नहीं होगा जब तक आप लो लाइट फोटोग्राफी को भली भांति समझे नहीं। इसी के चलते हम आपको कुछ फोटोग्राफी टिप्स देने जा रहे हैं।
1. कैमरे को रखें स्थिर
दिन में अच्छी रोशनी के चलते फोटो अच्छी आ जाती हैं लेकिन लो लाइट में फोटोज उतनी अच्छी नहीं आ पाती हैं। ऐसे में फोटोग्राफी के दौरान कैमरे को स्थिर रखें। कैमरा जितना स्थिर रहेगा उतनी ही फोटो बेहतर होगी। फोटो लेने के बाद 3 से 4 सेकेंड कैमरा को स्थिर ही रखें।
2. सही से करें एक्सपोज
फोटोग्राफी के दौरान ऑटोफोक्स काफी अहम भूमिका निभाता है। आप जिस चीज को हाइलाइट करना चाहते हैं उसे टच का फोक्स कर सकते हैं। इसे ही एक्सपोजर कहते हैं। लो लाइट में जब भी फोटोग्राफी करें तब सावधानी से फोटो को एक्सपोज करें जिससे फोटो डिटेल सही आए।
3. मैनुअल सेटिंग
कम रोशनी में अच्छी फोटो लेने के लिए फोन की सेटिंग को जानना बेहद जरुरी है। आप शटर स्पीड को कम कर और आईएसओ को बढ़ाकर कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। आईएसओ ज्यादा होने से न्वाइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है लेकिन कम रोशनी में लाइट सही हो जाएगी।
4. ट्राइपॉड का करें उपयोग
रात में फोटोग्राफी के दौरान ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से फोटो काफी बेहतर आएगी। इससे आप शटर स्पीड कम कर और कम आईएसओ पर फोटो ले सकेंगे। इसमें ब्लर होने का खतरा कम हो जाएगा। आईएसओ कम होने की वजह से अगर रोशनी कम आ भी जाती है तब भी आप फोटो को एडिट कर लाइट डाल सकते हैं।
5. सूर्योदय या सूर्यास्त में करें फोटोग्राफी
शानदार फोटोग्राफी के लिए अगर आप सूर्योदय या सूर्यास्त का समय चुनते हैं तो आप एक यादगार फोटो ले सकते हैं।
6. ग्रुप फोटो में फ्लैश का करें उपयोग
लो लाइट में ग्रुप फोटोग्राफी के दौरान फ्लैश का इस्तेमाल करें। अगर आप किसी एक व्यक्ति की फोटो खींच रहे हैं तब वास्तिवक रोशनी ही बेहतर है। यदि आप किसी एक व्यक्ति की तस्वीर लेने के लिए रात में फ्लैश का उपयोग करते हैं तो फोटो खराब होने की संभावना बनी रहती है।
7. जूम से बचें
लो लाइट में जूम करना एक बेकार ऑप्शन साबित हो सकता है। इससे आपकी तस्वीर खराब हो सकती है।
8. वास्तविक एस्पेक्ट रेशियो का करें उपयोग
आपको बता दें कि फोन में रेजोल्यूशन के बजाए एस्पेक्ट रेशियो का ऑप्शन होता है। अगर आप रेशियो को बदलते हैं तो फोटो कट जाती है। ऐसे में कम रोशनी मे फोटो लेते समय एस्पेक्ट रेशियो को बाईडिफॉल्ट रहने दें।
9. एचडीआर
कम रोशनी में बेहतर फोटो लेने के लिए फोन में ये ऑप्शन दिया होता है। इस ऑप्शन का उपयोग तभी करें जब सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट दोनों स्थिर हो क्योंकि किसी भी तरह से अगर फोटो हिल जाती है तो फोटो ब्लर हो जाएगी।
10. ब्लैक एंड व्हाइट
लो लाइट में ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट इस्तेमाल करने से फोटो काफी अच्छी आ सकती है।
यह भी पढ़े,
क्या आपके इंटरनेट की स्पीड घटती-बढ़ती रहती है इस तरह करें ठीक
एयरटेल आईडिया या वोडाफोन, ये रिचार्ज ट्रिक्स हैं बड़े काम की
व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड किससे और क्या कर रही है बातें, इस तरह आपके फोन पर आएंगी डिटेल्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।