Move to Jagran APP

एयरटेल आईडिया या वोडाफोन, ये रिचार्ज ट्रिक्स हैं बड़े काम की

ऐसा सभी के साथ कभी न कभी जरूर हुआ होगा कि आप फोन पर बात कर रहे हों और अचानक से बैलेंस खत्म हो जाए

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 23 Sep 2016 05:43 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2016 03:00 PM (IST)
एयरटेल आईडिया या वोडाफोन, ये रिचार्ज ट्रिक्स हैं बड़े काम की

ऐसा सभी के साथ कभी न कभी जरूर हुआ होगा कि आप फोन पर बात कर रहे हों और अचानक से बैलेंस खत्म हो जाए। अब जाहिर है कि अगर रात में बैलेंस खत्म हो तो बाहर जाकर रिचार्ज कराने का कोई ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में सभी को इंटरनेट के जरिए रिचार्ज करने का आइडिया आता है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट से रिचार्ज कराने का भी ऑप्शन न हो तो? इसी के लिए हम आपके लिए कुछ रिचार्ज टिप्स लेकर आएं हैं जो आपकी परेशानी को हल करने में सक्षम हैं।

loksabha election banner

आप अपने किसी दोस्त से बैलेंस उधार ले सकते हैं। अगर आपके दोस्त को बैलेंस ट्रांसफर करना नहीं आता है तो इस परेशानी का हल भी हमारे पास है।

1- एयरटेल यूजर्स के लिए:

स्टेप 1: डायल *141#
स्टेप 2: जो ऑप्शन आएंगे उसमें से आपको 1-Share Talk Time को टाइप करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपके दोस्त को आपका मोबाइल नंबर एंटर करना है और जितना भी बैलेंस ट्रांसफर करना है वो अमाउंट डालना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपके अकाउंट में बैलेंस आ जाएगा।

2- एयरसेल यूजर्स के लिए:

स्टेप 1: डायल *122*666#
स्टेप 2: मोबाइल नंबर और अमाउंट एंटर करें।
स्टेप 3: एयरसेल में न्यूनतम 5 रुपये ट्रांसफर करने पड़ते हैं।


3- बीएसएनएल यूजर्स के लिए:

स्टेप 1: इसमें आपको GIFT (मोबाइल नंबर) (अमाउंट) टाइप करना है।
स्टेप 2: इसे 53733 पर भेज दें।

4- टाटा डोकोमो यूजर्स के लिए:

स्टेप 1: BT (मोबाइल नंबर) (अमाउंट) टाइप करना है।
स्टेप 2: इसे 54321 पर भेज दें।

5- वोडाफोन यूजर्स के लिए:

स्टेप 1: इसमें आपको 131 (अमाउंट) (मोबाइल नंबर) टाइप करना है
स्टेप 2: वोडाफोन में आप न्यूनतम 50 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी आपके आस-पास न हो तो आप टॉकटाइम और इंटरनेट कंपनी से भी लोन पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

टॉकटाइम लोन लेने के लिए:

1. एयरटेल यूजर्स के लिए: 141*10# (मोबाइल नंबर) या फिर 52141 पर कॉल करें

2. वोडाफोन यूजर्स के लिए: 1241 पर कॉल करें या फिर CREDIT लिखकर 144 पर भेज दें

3. आईडिया यूजर्स के लिए: *150*(मोबाइल नंबर) #

4. एयरसेल यूजर्स के लिए: 12880 पर कॉल करें या फिर LOAN लिखकर 55414 पर एसएमएस करें

5. बीएसएनएल यूजर्स के लिए: CREDIT लिखकर 53738 पर भेज दें

6. टाटा डोकोमो यूजर्स के लिए: 444# या 369# डायल करें

इंटरनेट लोन लेने के लिए:

1. एयरटेल यूजर्स के लिए: *141*567# डायल करें जिससे आपको 2 दिन के लिए 50MB इंटरनेट लोन मिलेगा

2. वोडाफोन यूजर्स के लिए: CREDIT लिखकर 144 पर भेज दें या फिर *111*10# डायल करें इससे आपको 1 दिन के लिए 3जी 30 MB डाटा दिया जाएगा

3. आईडिया यूजर्स के लिए: 2जी लोन के लिए 150*06# डायल करें और 3जी लोन के लिए 150*06# डायल करें

4. एयरसेल यूजर्स के लिए: *414# डायल करें या फिर 12880 पर कॉल करें। इसके अलावा LOAN लिखकर 55414 पर एसएमएस भी कर सकते हैं।

5. बीएसएनएल यूजर्स के लिए: CREDIT टाइप कर 53738 पर भेज दें

6. टोटो डोकोमो यूजर्स के लिए: 444# या फिर 369# डायल करें।

नोट: ध्यान रहे कि जब भी आपके अकाउंट में पर्याप्त राशि होगी तब आपके अकाउंट में से लोन ली हुई राशि काट ली जाएगी।

यह भी पढ़े,

लैपटॉप की बैटरी हो गई है खराब, अब बिना बैटरी ऐसे चलाएं लैपटॉप

व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड किससे और क्या कर रही है बातें, इस तरह आपके फोन पर आएंगी डिटेल्स

कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.