Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड किससे और क्या कर रही है बातें, इस तरह आपके फोन पर आएंगी डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 04:00 PM (IST)

    एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने दोस्त का व्हाट्सएप अकाउंट अपने फोन पर चला सकते हैं

    क्या आप जानते हैं कि आप अपने दोस्त का व्हाट्सएप अकाउंट अपने स्मार्टफोन पर चला सकते हैं? क्या हुआ हैरान रह गए न ये जानकर, आपको बता दें कि एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने दोस्त का व्हाट्सएप अकाउंट अपने फोन पर चला सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ देर के लिए अपने दोस्त का फोन या जिसका व्हाट्सएप आप चलाना चाहते हैं उसका फोन उधार लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सबसे पहले अपने दोस्त के फोन की सेटिंग्स में जाएं और About phone पर टैप करें।

    2. इसके बाद Status पर क्लिक करके Wi-Fi MAC address पर टैप करें।

    3. Wi-Fi MAC address को नोट करें।

    4. इसके बाद अपने फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर दें। फिर अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर About phone पर टैप करें।

    5. फिर Status पर क्लिक करके Wi-Fi MAC address पर टैप करें। यहां से आप अपने Wi-Fi MAC address की जगह अपने दोस्त का Wi-Fi एड्रेस डाल दें।

    6. इसके बाद आप अपने फोन में फिर से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    7. इसके बाद आपसे वेरिफिकेशन कोड पूछा जाएगा। ये वेरिफिकेशन कोड आपके दोस्त के फोन पर आएगा।

    8. वेरिफिकेशन कोड को नोट कर अपने फोन में डाल दें।

    तो लीजिए आपके दोस्त का व्हाट्सएप अकाउंट अब आपके फोन में भी चलेगा। अब आपका दोस्त जिससे भी बात करेगा वो आपको पता चल जाएगा। ये तरीका माता-पिता अपने बच्चे पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    नोट: जागरण टेक टीम किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम को बढ़ावा नहीं देती है।

    यह भी पढ़े,

    कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

    अपनाएं ये ट्रिक, किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर

    अब घर बैठे मिनटों में बनाएं मच्छरों को भगाने वाली तोड़ू मशीन