Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस तरह मुफ्त में बढ़ाएं अपने वाइ-फाइ की तीन गुना स्पीड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 01:00 PM (IST)

    अगर आपके घर में इंटरनेट के फास्ट कनेक्शन होने के बाद भी पीसी या फिर लैपटॉप में धीमी स्पीड मिलती है तो इसका कई कारण हो सकते हैं

    अगर आपके घर में इंटरनेट के फास्ट कनेक्शन होने के बाद भी पीसी या फिर लैपटॉप में धीमी स्पीड मिलती है तो इसका कई कारण हो सकते हैं। जिनमे से एक है डिवाइस को कम वाइ-फाइ सिग्नल मिलना। ये जरुरी नहीं है आपके घर के हर कोने में वाइ-फाइ सिग्नल मिल पाए। कभी-कभी राउटर की पोजिशन ठीक न होने के चलते इंटरनेट स्पीड धीमी आ सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए अगर आप चाहे तो घर पर ही अच्छा वाइ-फाइ रिफ्लेक्टर बना सकते हैं, जो वाइ-फाइ सिग्नल को 3 गुना तक बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं वाइ-फाइ रिफ्लेक्टर बनाने का तरीका:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सबसे पहले एक खाली बियर कैन लें जो कहीं से फटा न हो।

    2. फिर उस बियर कैन को एक तरफ से पूरी तरह काट दें और दूसरी तरफ का थोड़ा हिस्साा बचा कर रखें।

    3. अब थोड़ा हिस्सा छोड़ दें ध्यान रहे दोनों तरफ से थोड़ा सा हिस्सा छोड़ दें।

    4. कैन काटने के बाद उसे खोल दें।

    5. फिर इसके एक हिस्से में टेप या फिर कोई भी चिपकाने वाली चीज लगा दें जो राउटर को कैन से चिपका दे।

    6. अब कैन को छेद की तरफ से राउटर के एंटीना के अंदर डालें।

    7. बस अब आपका वाइ-फाइ रिफ्लेक्टर तैयार है। कैन के खुले हुए हिस्से को उसी तरफ रखें जहां पर आपको सिग्नल चाहिए।

    अब आप चाहे तो अपने पीसी या फिर किसी दूसरी डिवाइस से वाइ-फाइ सिग्नल चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    अब अपने फोन को ही बनाएं SPY कैमरा, बिना किसी को पता चले ऐसे करें वीडियो रिकॉर्ड

    बिना सर्विस लिए फोन में कटते हैं पैसे, इस तरह अपना फोन बैलेंस बचाएं

    आपके कंप्यूटर में मौजूद पसर्नल फोटोज फोल्डर या ड्राइव को नहीं देख पाएगा कोई, यह है आसान सा तरीका