Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपने फोन को ही बनाएं SPY कैमरा, बिना किसी को पता चले ऐसे करें वीडियो रिकॉर्ड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 02:00 PM (IST)

    क्या आपको जेम्स बॉन्ड बनने का शौक है? क्या आप भी स्टिंग ऑपरेशन करने के शौकीन हैं? अगर हां, तो क्या आपके पास कोई SPY गैजेट हैं जिसके जरिए आप बिना किसी को पता चलते वीडियो बना सकते हैं

    क्या आपको जेम्स बॉन्ड बनने का शौक है? क्या आप भी स्टिंग ऑपरेशन करने के शौकीन हैं? अगर हां, तो क्या आपके पास कोई SPY गैजेट हैं जिसके जरिए आप बिना किसी को पता चलते वीडियो बना सकते हैं। वैसे हम आपको बता दें कि ऐसे SPY गैजेट काफी महंगे आते हैं। इसी के चलते हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना पैसा खर्च किए किसी का भी वीडियो बना सकते हैं और वो भी किसी को बिना पता चले। इस ट्रिक के जरिए आपका स्मार्टफोन एक SPY कैमरा में बदल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Secret Video recorder एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इस एप का ट्रायल और पेड वर्जन दोनों ही उपलब्ध है।

    2. एप को फोन में लांच करें और Preferences में जाएं। यहां आपको कुछ सेटिंग्स करनी हैं जैसे वीडियो क्वालिटी, स्टोरेज लोकेशन आदि। अगर आप ट्रायल वर्जन डाउनलोड करते हैं तो कुछ सेटिंग्स दी गई होंगी जिन्हें आप बदल नहीं सकते हैं जैसे वीडियो क्वालिटी 320X240 और वीडियो की लंबाई 1 मिनट।

    3. इसके बाद एक ऑप्शन दिया गया होगा show toast, इसे इनेबल कर दें। इससे वीडियो स्टार्ट होने पर आपके पास नोटिफेकेशन आएंगी।

    4. इसके बाद आपको एक और ऑप्शन दिया गया होगा। यहां आप अपने एप का आईकन सेलेक्ट कर सकते हैं।

    5. फिर इस एप को लांच करें और वीडियो रिकॉर्ड करें। आपको बता दें कि वॉल्यूम अप बटन से रिकॉर्डिंग शुरु होगी और वॉल्यूम डाउन बटन से रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी।

    तो देर किस बात की है। आप इस एप को डाउनलोड कर किसी का भी वीडियो रिकॉर्ड करें वो भी बिना पता चले।

    यह भी पढ़े,

    4 सिंपल स्टेप्स में जानें फोन में मौजूद वाइ-फाइ का पासवर्ड

    अब व्हाट्सएप खुद पढ़कर बताएगा आपको मैसेज

    अपने स्मार्टफोन पर पसर्नल एप्स को ऐसे हाइड और अनहाइड करें