Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोफोन कब होगा डिलीवर, इस तरह देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस

    इस पोस्ट में हमने बताया है कि आप किस तरह जियोफोन का बुकिंग स्टेट्स जान सकते हैं

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 28 Aug 2017 04:54 PM (IST)
    जियोफोन कब होगा डिलीवर, इस तरह देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जियोफोन की बुकिंग के लिए लोग जियो सिम जितने उत्सुक तो नहीं दिखे, लेकिन फिर भी बड़ी तादाद में लोगों ने फोन की बुकिंग कराई। जियोफोन की बुकिंग शुरू होने के तुरंत बाद ही रिलायंस की वेबसाइट ठप्प पड़ गई थी। हालांकि थोड़ी ही देर बाद, वेबसाइट ने फिर से काम करना शुरू कर दिया था। अब ऐसी खबर सामने आई है की जियोफोन की बुकिंग चूंकि एक बड़ी संख्या में हो गई है, इसलिए कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया अब रोक दी है। अब जो लोग फोन बुक करने में सफल रहे हैं, वो डिलीवरी स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे देखें अपना जियोफोन स्टेटस?

    अगर आपने जियो फोन बुक कर दिया है तो आप एक नंबर डायल करके या माय जियो एप के जरिए भी फोन का स्टेटस पता कर सकते हैं। अपने ही नहीं बल्कि आप अपने दोस्त या रिश्तेदारों के फोन का स्टेटस भी पता लगा सकते हैं। स्टेटस पता लगाने के लिए आपको उस फोन नंबर की जरुरत पड़ेगी जिससे फोन बुक कराया गया है।

    क्या है प्रक्रिया?

    • सबसे पहले, 18008908900 डायल करें।
    • इसके उपरान्त आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल यह सेवा हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी में उपलब्ध है।
    • भाषा का चयन करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। बुकिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर डालें।
    • कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं।
    • अब आपको आपके फोन का स्टॉक्स पता चल जाएगा।

    माय जियो एप से कैसे जानें स्टेटस?

    • स्टेटस पता करने का दूसरा तरीका माय जियो एप है। 
    • इसके लिए माय जियो एप के Manage Voucher section में जाकर फोन का स्टॉक्स पता कर सकते हैं।

    JioPhone के फीचर्स:

    यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर VGA कैमरा मौजूद है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    JioPhone की खासियत:

    इसमें जियो अस्सिटेंट भी दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स वॉयस कमांड देकर मैसेज भेज पाएंगे। यह अंग्रेजी और हिंदी भाषा में काम करेगा। इस फोन को जियो मीडिया केबल की मदद से टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फोन में हिंदी, गुजराती, बांग्ला, मराठी समेत 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp में किसी एक पर्सनल चैट को भी कर सकते हैं लॉक, यह है तरीका

    बिना ऑनलाइन आए पढ़िए WhatsApp मैसेज, ये है Trick

    एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए डाटा को बिना कंप्यूटर की मदद के ऐसे करें रिकवर