Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए डाटा को बिना कंप्यूटर की मदद के ऐसे करें रिकवर

    इस एप की मदद से आप डिलीट हुए फोटो और वीडियो और आसानी से रिकवर कर सकते हैं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 27 Aug 2017 01:00 PM (IST)
    एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए डाटा को बिना कंप्यूटर की मदद के ऐसे करें रिकवर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन में हम अपना सभी जरुरी डाटा सेव रखते हैं। हमारी फोटोज, वीडियो और कॉन्टैक्ट समेत जरुरी डॉक्यूमेंट सभी इसमें मौजूद होते हैं। ऐसे में कभी-कभी स्मार्टफोन से किसी फोटो को डिलीट करने के चक्कर में गलती से आपकी जरुरी फोटो डिलीट हो जाती है। ऐसी स्थिति में इन फोटोज और वीडियो को फोन में रिकवर करना काफी मुश्किल हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकवर के लिए कंप्यूटर की नहीं पड़ेगी जरुरत 

    आम तौर पर, लोग कंप्यूटर की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल को प्राप्त करते हैं। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर भी नहीं होता| ऐसे में वो किस तरह अपना जरुरी डाटा रिकवर कर पाएंगे?

    तो हम इस पोस्ट में एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे यूजर्स को डाटा रिकवर करने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी| इसके साथ ही ऑनलाइन कुछ ऐसी एप्स मौजूद हैं, जो डिलीट हुई फोटोज और वीडियो को रिकवर करने का दावा करती हैं।

    डिलीट हुए कॉन्टैक्ट भी कर पाएंगे रिकवर 

    यहां हम आपको Dr.Fone नाम की एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपके फोटोज, वीडियो ही नहीं बल्कि आपके डिलीट कॉन्टैक्ट को भी रिकवर करने में मदद करेगी। अधिकतर डिलीट हुई फाइल्स को आप इस एप की मदद से फिर से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपका फोन रुटेड हो। एक बार आपका फोन रूट होने के बाद आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस एप की मदद से डिलीट मैसेज और कॉन्टैक्ट को रिकवर करने के लिए आपको कुछ राशि अदा करनी पड़ सकती है।

    Image result

    एंड्रॉयड फोन से डिलीट फोटो और वीडियो को रिकवर कैसे करें?

    1. सबसे पहले, Dr.Fone एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
    2. डाउनलोड होने के बाद अपने रुट किए फोन में इसे इंस्टॉल करें।
    3. अब एप को ओपन करें और फोटोज व वीडियो पर टैप करें।
    4. स्कैन करने के लिए फाइल के प्रकार को चुनें और उस फाइल फॉर्मेट को सेलेक्ट करें जिसे आप फिर से प्राप्त करना चाहते हैं।
    5. अब फोन को रुट करने की अनुमति दे और स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
    6. स्कैनिंग प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय लगेगा।
    7. अब उन फोटोज या वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप फिर से प्राप्त करना चाहते हैं या अपनी सभी डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर करने के लिए, आप सेलेक्ट ऑल ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।

    दूसरा तरीका:

    एंड्रॉयड डाटा रिकवरी भी एक ऐसी एप है जिससे आपका डाटा रिकवर हो सकता है।

    1. सबसे पहले अपने पीसी या लैपटॉप में एंड्रॉयड डाटा रिकवरी को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।

    2. फिर अपने फोन को पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें।

    3. अब आपसे आपके फोन का फुल एक्सेस मांगा जाएगा। इसके लिए आपको developers ऑपशन्स में
    जाकर डीबगिंग को ऑन करना होगा।

    4. अब कुछ मैसेजेस आएंगे जिन्हें आपको ओके करना होगा।

    5. अब आपके पास एक और विंडो खुलेगी जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन कौन सी फाइल्स रिकवर करना चाहते हैं। उन्हें सेलेक्ट कर लें।

    6. आपको बता दें कि इस प्रोसेस में लगभग एक घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। एंड्रॉयड डाटा रिकवरी ये दावा नहीं करता है कि आपके फोन का सभी डाटा रिकवर हो सकता है लेकिन डिलीट की गई फाइल्स रिकवर की जा सकती हैं।

    नोट: जागरण टेक टीम इन ट्रिक्स की कोई प्रमाणिकता नहीं देती है। 

    यह भी पढ़ें:

    अपने एंड्रायड डिवाइस के डाटा का इस तरह से लें पूरा बैकअप, जानें विस्तार से

    फेसबुक वीडियो इस तरह करें डाउनलोड, नहीं करना होगा किसी सॉफ्टवेयर या एप का इस्तेमाल

    एक ही जीमेल अकाउंट से बन जाएंगी आपकी कईं सारी आईडी, ये है ट्रिक