Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही जीमेल अकाउंट से बन जाएंगी आपकी कईं सारी आईडी, ये है ट्रिक

    इन तरीकों से आप अपने पुराने जीमेल आईडी को नए जीमेल आईडी में बदल सकते हैं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sat, 19 Aug 2017 05:00 PM (IST)
    एक ही जीमेल अकाउंट से बन जाएंगी आपकी कईं सारी आईडी, ये है ट्रिक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आप जानते हैं कि आप एक ही जीमेल एड्रेस को अलग-अलग तरीके से लिख सकते हैं? इस ट्रिक्स के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता हैं। आपको हमेशा ऑनलाइन सर्विसेस (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) के लिए नए ईमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है। कितने तरीकों से आप एक नया ईमेल एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं जो कि असल में पुराना मेल एड्रेस हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं नया ईमेल एड्रेस..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिक 1. अपने यूजरनेम में डॉट (.) को जोड़े

    जीमेल यूजरनेम में डॉट (.) को वर्णों के रूप में नहीं गिनता है। इसलिए, यदि आपका ईमेल softonicguy@gmail.com है, तो आप इसमें एक या एक से अधिक डॉट को जोड़ सकते हैं और गूगल इसे उसी पते के रूप में पहचान करेगा। कुछ इस तरह आप अपने ईमेल एड्रेस को लिख सकते हैं। जैसे-

    softonic.guy@gmail.com
    softonic.g.u.y@gmail.com
    guy.sof.tonic@gmail.com
    g.u.y.s.o.f.t.o.n.i.c@gmail.com

    Image result for How to have infinite Gmail addresses with only one account

    ट्रिक 2: अपने यूजरनेम में अतिरिक्त शब्द जोड़ें

    जीमेल आपको यूजरनेम में सिर्फ डॉट (.) को ही जोड़ने की अनुमति नहीं देता बल्कि आप अपने यूजरनेम में अतिरिक्त शब्द को भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने यूजरनेम के बाद प्लस सिंबल (+) को जोड़ना होगा और उसके बाद उस शब्द को जोड़े जिसे आप लिखना चाहते हैं। जैसे-

    softonicguy+news@gmail.com
    softonicguy+articles@gmail.com
    softonicguy+family@gmail.com
    softonicguy+handsome@gmail.com

    ट्रिक 3: दोनों ट्रिक को अपनाएं

    इस ट्रिक में आप पहले के दोनों ट्रिक 1 और ट्रिक 2 को एक साथ अपना सकते हैं। जैसे-

    softonic.guy+handsome@gmail.com
    g.u.y.s.o.f.t.o.n.i.c+handsome@gmail.com

    यह भी पढ़ें:

    इस तरीके से आप आईफोन के कॉन्टैक्टस को जीमेल में कर सकते हैं सेव

    81 लाख आधार रद्द: जानिए अब आपके मन में आने वाले हर सवाल का जवाब

    मजेदार हैं गूगल के ये सीक्रेट ट्रिक्स, बहुत कम लोगों को हैं पता