Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ऑनलाइन आए पढ़िए WhatsApp मैसेज, ये है Trick

    इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप बिना ऑनलाइन आए मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा|

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 27 Aug 2017 03:00 PM (IST)
    बिना ऑनलाइन आए पढ़िए WhatsApp मैसेज, ये है Trick

    नई दिल्ली| व्हाट्सएप में हमें जैसे ही कोई मैसेज आता है, वैसे ही हम वह मैसेज पढ़ने में देरी नहीं करते| इसलिए शायद यह एप कम्युनिकेशन के लिए हमारी लाइफलाइन बन चुकी है| लेकिन जब से ब्लू टिक सेटिंग और रीड रिसीप्ट्स आया है, तब से बिना ऑनलाइन गए और सेन्डर को बिना पता लगाए हम मैसेज पढ़ नहीं पाते| इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप बिना ऑनलाइन आए मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप सोचेंगे की ऐसा तो रीड रिसिप्ट ऑफ कर के भी किया जा सकता है| लेकिन यह सेटिंग ऑफ करने पर आप भी किसी की रिसिप्ट नहीं देख पाएंगे| इसके साथ ही व्हाट्सएप सेटिंग आपकी व्हाट्सएप के सभी कॉन्टेक्ट्स के लिए मान्य होगी| लेकिन हम जो ट्रिक बता रहे हैं, उसमे आप किसी के भी मैसेज पढ़ पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा|

    यह एप करेगी मदद

    Unseen एप व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम और वाइबर पर भी कार्य करती है| जैसे ही आपको डिवाइस पर मैसेज मिलेगा इस एप पर भी मैसेज आ जाएगा| इस एप के जरिये आप पिक्चर्स के अलावा वीडियोज भी देख पाएंगे| इसके लिए बस आपको चैट पर क्लिक कर दायीं ओर ऊपर की तरफ मीडिया आइकन पर क्लिक करना होगा| यह एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध है|

    कैसे करें इसका इस्तेमाल
    - इस एप का इस्तेमाल करने के लिए इसे डाउनलोड कर एक्सेसिबिलिटी परमिशन दे दें|
    - सेटिंग्स में एप का चुनाव कर लें, जिसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना है|
    - बस अब अपने नए मैसेज आने का इंतजार करें|

    इसका इस्तेमाल और विस्तार से समझने के लिए देखें यह वीडियो:

    आपकी गैलरी पर होगा इस एप का कंट्रोल
    हर एप की कुछ खासियतें तो कुछ नुकसान होते हैं| इस एप के जरिये जहां आप बिना ऑनलाइन जाएं मैसेज पढ़ सकते हैं| वहीं, इस एप के पास आपकी गैलरी का एक्सेस रहता है| अगर आपको इस विकल्प से कोई परेशानी नहीं है तो यह बिना ऑनलाइन जाए मैसेज पढ़ने का एक अच्छा तरीका है|

     यह भी पढ़ें:

    अब यात्री भीम एप से भी कर पाएंगे उबर का भुगतान

    फेसबुक से फोटोग्राफी होगी अब और भी मजेदार, आया 360 डिग्री फोटो फीचर

    अब हवाई यात्री अपनी टिकट के साथ ही बुक कर पाएंगे कैब