Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यात्री भीम एप से भी कर पाएंगे उबर का भुगतान

    उबर ने यात्रियों के लिए एक नया पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध कराया है। इसके तहत यूजर्स भीम एप के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 10:33 AM (IST)
    अब यात्री भीम एप से भी कर पाएंगे उबर का भुगतान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यात्रियों के लिए कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर इंडिया ने एक नई घोषणा की है। इसके तहत यात्री भीम एप के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे। उबर ने UPI इंटीग्रेशन लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक के साथ करार किया है। वहीं, उसने ड्राईवर पार्टनर्स को भीम एप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। उबर ने यह कदम कैशलेस इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। आपको बता दें कि भीम एप यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर काम करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सरकार का कहना?

    इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है और यह जल्द ही एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। अगले 5 वर्षों में भारत इस आंकड़ें को पार कर लेगा। यही नहीं, आने वाले समय में भारत में डिजिटल भुगतान 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा होने की संभावना है।

    उबर और NCPI का क्या है कहना?

    उबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल बिजनेस) डेविड रिक्टर ने कहा कि यूपीआई इंटीग्रेशन यात्रियों और डाइवर्स को डिजिटल कनेक्ट करेगा। साथ ही उन्हें सिक्योर और आसान पेमेंट इंटरफेस भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे कैश लेन-देन कम होगा। वहीं, NCPI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिलीप असबे ने कहा, “लगभग 60 फीसदी एप बेस्ड टैक्सी ड्राइवर्स ने नकदी लेनदेन जारी रखा है। BHIM/UPI के साथ उबर का इंटीग्रेशन डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक प्रोत्साहन प्रदान करेगा।”

    भीम एप के साथ सरकार ने दी कैशबैक योजना:

    इस एप को प्रमोट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कैशबैक स्कीम भी लॉन्च की थी। इसमें जो मर्चेंट्स भीम एप के जरिए भुगतान लेते हैं उन्हें 1,000 रुपये तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, मर्चेंट्स को 20 से 25 भुगतानों के लिए 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक से फोटोग्राफी होगी अब और भी मजेदार, आया 360 डिग्री फोटो फीचर

    अब हवाई यात्री अपनी टिकट के साथ ही बुक कर पाएंगे कैब

    फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप ने जारी किया कलरफुल स्टेटस अपडेट