Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर के ये शॉर्टकट्स आपके काम को बना देंगे और भी आसान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 04:00 PM (IST)

    कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इन शॉर्टकट्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए

    कंप्यूटर के ये शॉर्टकट्स आपके काम को बना देंगे और भी आसान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कंप्यूटर का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। विंडोज में कट, कॉपी और पेस्ट जैसे शॉर्टकट्स के बारे में तो ज्यादातर सभी को पता होता है। लेकिन कम ही लोग होते हैं जिन्हें विंडोज के सभी शॉर्टकट्स के बारे में पता हो। ये शॉर्टकट्स काम को जल्दी और आसानी से खत्म करने में काफी मदद करते हैं। माउज या टचपैड के बिना ही केवल कीबोर्ड से आसानी से काम किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको विंडोज के कुछ शॉर्टकट्स या ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंप्यूटर पर काम करने वाले व्यक्ति को पता होना आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Windows key + Left - विंडो को बायीं तरफ करने के लिए

    Windows key + Right - विंडो को दायीं तरफ करने के लिए

    Windows key + Up - विंडो को बड़ा (Maximize) करने के लिए

    Windows key + Down - विंडो को Minimize करने के लिए

    Windows key + Tab - टास्क व्यू ओपन करने के लिए

    Alt + Tab - एप्स के बीच स्विच करने के लिए

    Windows key + Ctrl +D - वर्चुअल डेस्कटॉप के लिए

    Windows key + Ctrl + F4 - मौजूदा वर्चुअल डेस्कटॉप को बंद करने के लिए

    Windows key + Ctrl + Left/Right arrow - वर्चुअल डेस्कटॉप के बीच स्विच करने के लिए

    Windows key + A - एक्शन सेंटर को ओपन करने के लिए

    Windows key + G - गेम ओपन होने के दौरान गेम बार को खोलने के लिए

    Windows key + I - सेटिंग्स खोलने के लिए

    Windows key + K - कनेक्ट क्विक एक्शन को खोलने के लिए

    Windows key + L - पीसी को लॉक और अकाउंट स्विच करने के लिए

    Windows key + M - सभी विंडोज को Minimize करने के लिए

    Windows key + R - डायलॉग बॉक्स रन करने के लिए

    Windows key + S - सर्च बार ओपन करने के लिए

    Windows key + Number - टास्कबार में पिन एप को ओपन करने के लिए

    Windows key + Enter - नेरेटर को ओपन करने के लिए

    Windows key + Home - एक्टिव विंडो को छोड़कर सभी को Minimize करने के लिए

    Windows key + PrtScn - स्क्रीनशॉट लेने के लिए

    Windows key + Shift + Up arrow - डेस्कटॉप विंडो को स्ट्रैच करने के लिए

    यह भी पढ़ें:

    कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां

    इस तरीके से आप किसी भी वीडियो को कर पाएंगे चुटकियों में डाउनलोड

    क्यों होता है आपका स्मार्टफोन हीट और इससे कैसे बचें, पढ़ें एक्सपर्ट ओपिनियन

     

    comedy show banner
    comedy show banner