Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरीके से आप किसी भी वीडियो को कर पाएंगे चुटकियों में डाउनलोड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 12:30 PM (IST)

    MovieSherlock Pro Video Downloader के जरिए आप किसी भी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

    इस तरीके से आप किसी भी वीडियो को कर पाएंगे चुटकियों में डाउनलोड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर वीडियोज देखना तो सभी को पसंद होता है। फ्री टाइम में ज्यादातर यूजर्स ऑनलाइन वीडियोज या मूवीज ही देखते हैं। इस काम को ज्यादा आसान ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विसेस ने बना दिया है। इनमें नेटफ्लिक्स, हूलू और यूट्यूब जैसी सर्विसेस शामिल हैं। हालांकि, कई बार आपको हर मूवी को डाउनलोड करने के लिए पैस देने पड़ते हैं। कभी-कभी यह काफी मंहगा साबित हो सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लाए हैं जिसके जरिए आप किसी भी साइट से वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको 15 डॉलर यानि करीब 960 रुपये की वन टाइम पेमेंट देनी होगी। इसके बाद आप कोई भी मूवी बिना पैसे दिए डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें MovieSherlock Pro Video Downloader के बारे में:

    इसका नाम MovieSherlock Pro Video Downloader है। इसके जरिए आप मूवीज, लेटेस्ट शोज और लोकप्रिय या मनपसंद यूट्यूब वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं, यह वीडियोज को MP3 में कन्वर्ट करता है और इन्हें आईफोन, आईपैड और आईपॉड में ट्रांसफर करने के लिए आईट्यून्स को इंटीग्रेट करता है। यहां से आप कई फाइल्स को 1080P/780P रेजोल्यूशन पर एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह तरीका केवल Mac पर ही काम करता है। इसे आप 62 फीसद के ऑफ क साथ इंस्टॉल कर सकते हैं। यह लिमिटेड टाइम ऑफर है।

    MovieSherlock Pro Video Downloader की खासियत:

    • MP4 वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करना
    • यूट्यूब और डेलीमोशन वीडियोज के सबटाइटल्स
    • रियल टाइम की स्पीड के मुताबिक वीडियो को 15 गुना तेज डाउनलोड करने में सक्षम
    • आईट्यून्स को इंटीग्रेट करता है जिससे आप iOS डिवाइस में वीडियोज को कॉपी कर पाएं
    • यूट्यूब, वीमियो और डेलिमोशन के अलावा कई हजारों वेबसाइट्स को सपोर्ट करता है

    यह भी पढ़ें:

    क्यों होता है आपका स्मार्टफोन हीट और इससे कैसे बचें, पढ़ें एक्सपर्ट ओपिनियन

    बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने स्मार्टफोन में कोई भी एप डाउनलोड

    अपने स्मार्टफोन में ऐसे लें फ्री पब्लिक वाई फाई का मजा, ये ट्रिक्स हैं बड़े काम की 

    comedy show banner
    comedy show banner