Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों होता है आपका स्मार्टफोन हीट और इससे कैसे बचें, पढ़ें एक्सपर्ट ओपिनियन

    स्मार्टफोन हीटिंग की समस्या क्यों आती है? इसके पीछे के क्या हैं बड़े कारण और कैसे आप इससे बच सकते हैं? पढ़ें एक्सपर्ट की राय

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 08:00 PM (IST)
    क्यों होता है आपका स्मार्टफोन हीट और इससे कैसे बचें, पढ़ें एक्सपर्ट ओपिनियन

    नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)| स्मार्टफोन हीटिंग की समस्या से हम सभी कभी-ना-कभी तो रूबरू होते ही हैं| कहने को तो यह एक बहुत आम समस्या है| लेकिन कई बार फोन ओवरहीटिंग की समस्या विकराल रुप ले लेती है| इससे स्मार्टफोन इंटरनली डैमेज भी हो सकता है| हाल ही में, कईं ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब फोन ओवरहीटिंग की समस्या के चलते कईं स्मार्टफोन्स की बैटरी तक फट गई हैं| ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जब स्मार्टफोन फ्लाइट, शॉप या जेब में ही फट गए हैं| ओवरहीटिंग फोन में एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे उपभोक्ता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है| इस पोस्ट में हम आपको इस समस्या से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी और इससे कैसे बचें, इस बारे में बताने वाले हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन वार्म, हीट और ओवरहीट के अंतर को पहचाने

    सबसे पहले, आपको यह जानना जरुरी है की फोन के वार्म होने, हीट होने या ओवरहीट होने में क्या अंतर है| गेम खेलते वक्त और चार्जिंग के समय अधिकतर फोन वार्म हो जाते हैं| कई फोन हीट भी हो जाते हैं| स्मार्टफोन का 35℃ और 42℃ तक तापमान जाना आम है| लेकिन इससे ऊपर स्मार्टफोन गर्म है तो यह बिल्कुल भी सामान्य नहीं है|

    किन कारणों से होता है स्मार्टफोन हीट

    • प्रोसेसर: जब भी ओवरहीटिंग की समस्या आती है तो इसमें प्रोसेसर का सबसे बड़ा हाथ होता है| इसी के साथ, स्नैपड्रगन 810 और 615 हीटिंग जैसी समस्याओं के लिए ही जाने जाते हैं| हालांकि, ओवरहीटिंग के पीछे यही एक कारण नहीं है|
    • जरुरत से अधिक यूसेज: टेक एक्सपर्ट हिमांशु जुनेजा के अनुसार, अगर आप अपने स्मार्टफोन का जरुरत से अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे की- ज्यादा प्रोसेसिंग पावर कंज्यूम करने वाली एप्स के साथ मल्टीटास्किंग, 4K रिकॉर्डिंग, हाई-एन्ड गेम्स आदि, तो आपका स्मार्टफोन वार्म हो सकता है|
    • स्लीक और बेजेल लैस स्मार्टफोन भी कारण: हिमांशु ने हमें यह भी बताया की स्लीक फोन्स की स्लीक बैटरी भी ओवरहीटिंग की समस्या का एक कारण है| ऐसे में जरुरी है की स्मार्टफोन में कुछ टास्क की सीमा तय कर दी जाए|

    • एप्स भी एक कारण: आजकल फोन में ऐसी कईं एप्स होती है जो इंटरनेट से चलती हैं| इससे भी फोन नार्मल से अधिक प्रोसेस करता है और हीटिंग की समस्या आती है| इस मामले में स्मार्टफोन कूलिंग एप्स का भी प्रयोग किया जा सकता है| हालांकि इससे सीधा-सीधा आपका स्मार्टफोन कूल होता है, यह नहीं कहा जा सकता| लेकिन कुछ एप्स ऐसी हैं जो बैकग्राउंड एप्स को हाइबरनेट कर देती हैं| उदाहरण के लिए Greenify ऐसी एप है जो स्मार्टफोन हीट कर रही एप्स को सीमित कर देती है|
    • बैटरी: Li-ion बैटरीज में हीटिंग की समस्या 'थर्मल रनअवे' नाम के कारक के कारण भी होती है| इससे फोन हीटिंग और भी खतरनाक रुप ले लेती है, खासकर जब फोन मेटल बॉडी का हो|
    •  खराब सिग्नल: फोन में खराब नेटवर्क या वीक सिग्नल पर एप्स डाउनलोड करने से भी ओवरहीटिंग हो सकती है|

    ओवरहीटिंग से कैसे बचें

    • अपनी डिवाइस को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इस बात का ख्याल रखें की एक लम्बे समय तक किसी गेम को खेलते न रहें| इसी के साथ ज्यादा देर तक वीडियोज भी देखने से बचें| उन एप्स पर मल्टीटास्किंग करने से बचें, जिसमें अधिक प्रोसेसिंग पावर लगती है|

    • कभी-कभी आपके फोन की बैटरी अच्छी नहीं होती| अगर बैटरी में लगातार ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है तो शायद अपने फोन के लिए नई बैटरी लेने का समय आ गया है |

     यह भी पढ़ें:

    बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने स्मार्टफोन में कोई भी एप डाउनलोड

    अपने स्मार्टफोन में ऐसे लें फ्री पब्लिक वाई फाई का मजा, ये ट्रिक्स हैं बड़े काम की

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एप्स के आइकन को ऐसे कर सकते हैं कितना भी बड़ा