Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्मार्टफोन में ऐसे लें फ्री पब्लिक वाई फाई का मजा, ये ट्रिक्स हैं बड़े काम की

    इस पोस्ट में हम आपको तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल किया जा सकता है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 06 Sep 2017 12:00 PM (IST)
    अपने स्मार्टफोन में ऐसे लें फ्री पब्लिक वाई फाई का मजा, ये ट्रिक्स हैं बड़े काम की

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज के समय में इंटरनेट हर किसी के लिए जरुरी हो गया है। छोटी से छोटी बात की जानकारी भी इंटरनेट के जरिए ढूंढी जा सकती है। चाहें कोई नई मूवी रिलीज हुई या आपको कोई रास्ता खोजना हो, इंटरनेट आपका साथ हमेशा देता है। अगर आप कहीं बाहर हैं तो जाहिर है कि आप अपना मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके आस-पास कई पब्लिक वाई-फाई हैं जो आपके फोन से अपने आप कनेक्ट हो जाते हैं? अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम आपको तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने आस-पास मौजूद फ्री वाई-फाई का पता लगा सकते हैं। इससे आपको अपना मोबाइल डाटा इस्तेमाल नहीं करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- पहली एप है WeFi Pro, यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि आपको फोन में वाई-फाई सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह एप खुद ही पब्लिक वाई-फाई को डिटेक्ट कर फोन से कनेक्ट कर देगी।

    2- दूसरी एप Instabridge है। यह भी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस एप के जरिए आप पब्लिक वाई-फाई से फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप की खासियत है कि यह आपके फोन को सबसे फास्ट नेटवर्क से कनेक्ट करता है। यही नहीं, अगर इसे कोई भी नेटवर्क नहीं मिलता तो यह मोबाइल नेटवर्क पर स्विच कर लेता है।

    3- इसके अलावा अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप यहां से भी वाई-फाई को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक लॉगइन करना होगा। इसके बाद दायीं ओर दिए गए मेन्यू ऑप्शन्स पर क्लिक करें। यहां आपको एप्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें See All पर क्लिक करें। यहां आपको find wi-fi का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें।

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एप्स के आइकन को ऐसे कर सकते हैं कितना भी बड़ा

    स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, इस ट्रिक से 3 गुना तेज हो जाएगी स्पीड

    अब अपने मोबाईल से ही बनाएं यूट्यूब चैनल, फॉलो करें ये स्टेप्स