Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपने मोबाईल से ही बनाएं यूट्यूब चैनल, फॉलो करें ये स्टेप्स

    यहां दिए गए तरीके से आप अपने फोन से ही यूट्यूब चैनल बना सकते हैं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 04 Sep 2017 05:33 PM (IST)
    अब अपने मोबाईल से ही बनाएं यूट्यूब चैनल, फॉलो करें ये स्टेप्स

    नई दिल्ली(जेएनएन)| 4जी इंटरनेट आने के बाद से मोबाइल में वीडियो का क्रेज काफी बढ़ गया है। अब लोग फोटो कम और वीडियो ज्यादा शेयर करते हैं। आज यूट्यूब पर लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर डालते हैं। आप भी अपने एंड्रॉयड फोन से यूट्यूब वीडियो चैनल बना सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको इसी तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं| इस तरीके से आप अपने फोन से ही यूट्यूब चैनल बना पाएंगे|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बनाएं चैनल

    - एंड्रॉयड मोबाइल हो या पीसी, यूट्यूब वीडियो चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपका जीमेल एकाउंट होना जरूरी है।

    - एंड्रॉयड फोन में जीमेल एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और वहां एकाउंट ऐंड सिंक का चुनाव करें।

    - इसमें ऐड एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें। यहां क्रिएट एकाउंट को क्लिक करें।

    - इसके साथ पिन आएगा और आपका जीमेल एकाउंट बन जाएगा।

    Image result for make youtube channel through your android device follow these steps

    वीडियो अपलोड का तरीका

    - जीमेल एकाउंट बनते ही एंड्रॉयड फोन से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए फोन में यूट्यूब ऐप खोलना होगा।

    - यहां कई विकल्प मिलेंगे आपको एकाउंट बटन पर क्लिक करना है। हालांकि किसी बटन पर एकाउंट लिखा नहीं होगा, लेकिन प्रोफाइल पिक्चर का जो सिंबल बना होता है वही एकाउंट
    बटन है।

    - इसे क्लिक करने पर आपके सामने माई वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। यहीं आपको अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलेगा।

    - उस पर क्लिक करें। इसके साथ आपको सामने फोन गैलरी में उपलब्ध वीडियो आ जाएंगे, जिन्हें आप अपलोड कर सकते हैं।

    - ऊपर वीडियो रिकॉर्ड करने का भी विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो उसी वक्त वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

    - आप अपलोड करने वाले वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    पासवर्ड जानकर भी कोई ओपन नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक, ये है ट्रिक

    बिना ट्रूकॉलर इस तरह पता करें किसी भी नंबर की लोकेशन

    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक