Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक

    आप अपने ई-मेल में आने वाले अनचाहे मैसेज को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं

    By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 28 Aug 2017 05:03 PM (IST)
    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। डिजिटल और इंटरनेट क्रांति के दौर में जितना सामान्य व्हाट्सएप अकाउंट का होना है उतना ही आम ई-मेल अकाउंट का होना भी है। अगर आप फेसबुक पर हैं तो जाहिर तौर पर आपका ई-मेल अकाउंट होगा ही, फिर वो चाहे गूगल पर हो या फिर याहू पर। वहीं टेलिकॉम सेक्टर में जियो के अवतरण के बाद अधिकांश आबादी वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) के दायरे में आ चुकी है जो अपना एक ई-मेल अकाउंट तो रखती ही है। अगर आपका ई-मेल अकाउंट है तो आपने गौर किया होगा कि ऐसे काफी सारे ई-मेल आते रहते हैं जो आपके किसी काम के नहीं होते हैं। कुछ लोग तो ऐसे अनचाहे ई-मेल से परेशान भी हो जाते हैं। आपके पास आने वाले अनचाहे ई-मेल में कुछ तो साधारण से होते हैं। लोग इन ई-मेल को बार-बार डिलीट कर परेशान से हो जाते हैं। हम अपनी इस खबर के माध्यम से ऐसे ही ई-मेल से बचने और इन्हें ब्लॉक करने के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए आपको क्या करना होगा:

    * जीमेल अकाउंट ओपन करने के बाद आपको सर्च बटन के पास एक ऐरो का साइन दिखाई देगा, जो कि ई-मेल सर्च बटन के बाईं ओर दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।

    * इसके बाद, एक छोटी सी विंडो एक फॉर्म सेक्शन के साथ दिखाई देगी। इसमें आपको उस ई-मेल आईडी का उल्लेख करना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

    * इसके लिए एक फिल्टर ऑप्शन क्रिएट करें, जो फॉर्म के दाहिने कोने पर फॉर्म के नीचे दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और डिलीट कर दें।

    * अगर आप क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करते हैं तो वो सभी मेल होंगे जो आपकी आईडी पर आते हैं, सीधे ट्रैश होल्डर में चले जाएंगे। इसके बाद ये खुद-ब-खुद 30 दिनों के भीतर डिलीट हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    जियो को एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सितंबर में इन ऑफर्स से देगी टक्कर

    ये हैं साल 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में हैं दमदार

    सैमसंग, एलजी समेत इन कंपनियों ने 25000 रुपये तक घटाई स्मार्टफोन्स की कीमत