Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपका स्मार्टफोन आपको ट्रैक कर रहा!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Aug 2014 11:44 AM (IST)

    किसी के पीछे जासूस लगाना या छिप कर बातें सुनना आदि पुरानी बातें हो गयीं। आज जब नित्य नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा तब जासूसी का औजार भी मिल गया है। वह भी स्मार्टफोन में.. अचंभे में पड़ गए आप! पर हकीकत यही है कि अब आपका स्मार्टफोन आपकी हरकतों को रिकार्ड कर निगरानी कर सकता है।

    Hero Image

    लंदन। किसी के पीछे जासूस लगाना या छिप कर बातें सुनना आदि पुरानी बातें हो गयीं। आज जब नित्य नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा तब जासूसी का औजार भी मिल गया है। वह भी स्मार्टफोन में.. अचंभे में पड़ गए आप! पर हकीकत यही है कि अब आपका स्मार्टफोन आपकी हरकतों को रिकार्ड कर निगरानी कर सकता है। इसलिए सावधान हो जाएं कि कहीं आपका स्मार्टफोन आपको ट्रैक तो नहीं कर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आप सीक्रेट रोमांटिक वीकेंड पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हैं लेकिन आपका स्मार्टफोन भी तो आपके साथ है हो सकता है वह आपकी हर मूवमेंट को रिकार्ड कर रहा हो। तो एंड्रायड स्मार्टफोन के यूजर्स जिन्होंने गूगल नाउ से साइन अप किया हुआ है, सावधान हो जाइए क्योंकि गूगल अकाउंट में आपका सभी ट्रैकिंग डाटा स्टोर हो जाएगा।

    यह मैपिंग डिवाइस आपके हाल ही में किए गए सभी ट्रिप्स का विवरण दे देगा। ये मूवमेंट्स अब पूरी तरह से लोकेशन हिस्ट्री मैप पर दिख जाएगा। एक बार गूगल अकाउंट पर लॉग इन करने के बाद यूजर किसी दिन, हफ्ता या फिर महीने पर क्लिक करता है तभी नक्शे पर लाल डॉट्स और रेखाएं ये बता देंगी कि आप उस वक्त कहां थे।

    गूगल के अनुसार, यह सर्विस आवश्यक नहीं और इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं कि कैसे मोबाइल ट्रैकिंग को ऑफ किया जा सकता है। सर्च इंजन में काफी आसानी से हिस्ट्री को एडिट या डिलीट करने का ऑप्शन भी है।

    पढ़ें: बीस बरस का हुआ स्मार्टफोन

    पढ़ें: अब आया सस्ता विंडोज फोन: नोकिया लूमिया 530