बीस बरस का हुआ स्मार्टफोन
दुनिया के पहले स्मार्टफोन की उम्र 20 साल की हो गई है। बड़े आकार वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन आइबीएम 'सिमोन' ने शनिवार को अपनी जिंदगी के बीस साल पूरे कर लिए।
लंदन। दुनिया के पहले स्मार्टफोन की उम्र 20 साल की हो गई है। बड़े आकार वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन आइबीएम 'सिमोन' ने शनिवार को अपनी जिंदगी के बीस साल पूरे कर लिए।
सिमोन में हरे रंग की एलसीडी का इस्तेमाल हुआ था। इसमें सॉफ्टवेयर के जरिए प्रयोक्ता को फोन करने के अतिरिक्त नोट लिखने, कैलेंडर/कॉन्टैक्ट अपडेट करने और फैक्स भेजने/पाने की सुविधा दी गई थी। 1994 में आए इस फोन के 50 हजार हैंडसेटों की बिक्री हुई थी। 'सिमोन' से शुरू हुआ स्मार्टफोन का सफर तब से अब तक बहुत आगे पहुंच चुका है। फोन की खूबियों से लेकर उसकी बनावट तक, स्मार्टफोन की पूरी एक नई दुनिया बस गई है। लंदन के साइंस म्यूजियम में अक्टूबर में सूचना तकनीक पर एक खास प्रदर्शनी शुरू होने वाली है, जिसमें यादगार फोन 'सिमोन' को रखा जाएगा।
लंदन साइंस म्यूजियम के चार्लोट कोनेली ने कहा, 'इसमें स्मार्टफोन के सभी जरूरी घटक थे। मसलन इसमें एक स्लॉट था जिसके जरिए मैपिंग, स्प्रेडशीट और गेम के एप्लीकेशन लगाए जा सकते थे। वस्तुत: यह आइफोन की पीढ़ी की अगुवाई करने वाला पहला फोन था।'
क्या थीं सिमोन की खूबियां
- आइबीएम द्वारा विकसित
- बेलसेल्फ कंपनी द्वारा बेचा गया
- 23 सेमी थी फोन की लंबाई
- आधा किलो वजनी था फोन
- एक घंटे का बैटरी बैकअप
- टचस्क्रीन तकनीक का प्रयोग
- कुछ एप्लीकेशन के इस्तेमाल की सुविधा
अब कैसी है स्मार्टफोन की दुनिया
- कई कंपनियां हैं स्मार्टफोन के बाजार में
- अनगिनत एप्लीकेशन के प्रयोग की सुविधा
- बेहद हल्के और शानदार डिजाइन में उपलब्धता
- कई घंटों का बैटरी बैकअप
- आवाज और शक्ल पहचानने की खूबियों से लैस
- मल्टी टच की सुविधा से युक्त टचस्क्रीन
- एक साथ कई फंक्शन पर काम करने में सक्षम
- उच्चस्तरीय कैमरे और डाटा स्टोरेज की सुविधा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।