अब आया सस्ता विंडोज फोन: नोकिया लूमिया 530
भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज में सबसे सस्ता विंडोज फोन उतारा है। इसका नाम 'नोकिया लूमिया 530' है। इस हैंडसेट को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त 500 एमबी का डाटा पैक ऑफर किया जा रहा है।

बेंगलूर। भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज में सबसे सस्ता विंडोज फोन उतारा है। इसका नाम 'नोकिया लूमिया 530' है। इस हैंडसेट को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त 500 एमबी का डाटा पैक ऑफर किया जा रहा है।
यह डुअल सिम फोन 14 अगस्त यानि आज से मात्र 7,349 रुपये में भारत के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है। तीन रंगों (हरे, नारंगी व सफेद) में उपलब्ध यह डिवाइस 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर व 854 गुणा 480 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4 इंच के डिस्प्ले से लैस है।
इसमें अन्य गेमिंग व सोशल नेटवर्किंग एप्स के साथ प्री-लोडेड माइक्रोसॉफ्ट एप्स जैसे वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट आदि भी हैं। सोशल मीडिया को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए इसमें 'वाइब' और 'लाइन' प्री-इंस्टॉल्ड है। यह डुअल सिम हैंडसेट, विंडोज फोन 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसके अलावा इसमें 512 एमबी का रैम, 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव पर दिया जा रहा है। एलइडी फ्लैश के बिना ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1430 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।