कार्बन के टाइटेनियम ऑक्टेन व ऑक्टेन प्लस की कीमत हुई कम
इसी साल मार्च के महीने में कार्बन द्वारा लांच किए गए इन दोनों स्मार्टफोन में 1.7 गीगा हर्ट्ज मीडिया टेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हैं और साथ ही दोनों में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस वर्जन डाला गया है। कार्बन के टाइटेनियम ऑक्टेन प्लस में आपको 2जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी कार्बन ने अपने कार्बन टाइटेनियम ऑक्टेन व ऑक्टेन प्लस की कीमतों को कम कर दिया है। स्नैपडील पर मिलने वाले इन स्मार्टफोन को अब आप 11,990 रुपये व 13,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
इसी साल मार्च के महीने में कार्बन द्वारा लांच किए गए इन दोनों स्मार्टफोन में 1.7 गीगा हर्ट्ज मीडिया टेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हैं और साथ ही दोनों में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस वर्जन डाला गया है।
कार्बन के टाइटेनियम ऑक्टेन प्लस में आपको 2जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5 इंच आईपीएस एफएचडी डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 2000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कि कनेक्टिविटी की सभी सुविधाओं से लैस है।
यदि कार्बन टाइटेनियम ऑक्टेन की बात करें तो इसमें ऑक्टेन प्लस के मुकाबले में कम रैम है। इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैटरी व 32 जीबी तक बढ़ाने की सक्षमता वाली इंटरनल मेमोरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।