Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडी क्रश के बुरे दिन जल्द ही आ सकते हैं

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 04:35 PM (IST)

    विश्व भर में मशहूर 'कैंडी क्रश' गेम को कौन नहीं जानता, इसका भूत बच्चों से लेकर बड़ों तक के सिर पर सवार है लेकिन इसका निर्माण करने वाली कंपनी का कुछ और ही कहना है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विश्व भर में मशहूर 'कैंडी क्रश' गेम को कौन नहीं जानता, इसका भूत बच्चों से लेकर बड़ों तक के सिर पर सवार है लेकिन इसका निर्माण करने वाली कंपनी का कुछ और ही कहना है। कैंडी क्रश मेकर किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट पीएलसी का कहना है कि इस साल लोगों द्वारा इस गेम पर काफी कम खर्च किया गया है जिसके फलस्वरूप कंपनी को घाटा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का कहना है कि इस साल के दूसरी तिमाही के अंत तक होने वाली कमाई में कमी देखी गई है। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई है कि कैंडी क्रश में होने वाली कम आय के कारण कंपनी की 'शेयर वेल्यू' गिर गई है।

    इस गेम में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं जिंगा इंक की 'फार्मविल' या रोवियो कार्प की 'एंग्री बर्ड्स' की तरह ही किंग डिजिटल की कैंडी क्रश के भी बुरे हालात न हो जाएं।

    कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी होप कोचरन का कहना है कि 'हमें इस बात का आभास जरूर है कि कैंडी क्रश की शेयर वेल्यू गिर रही है लेकिन इतनी जल्दी इसका अंत होना असंभव है क्योंकि आज भी इस गेम में इतनी क्षमता है कि यह बहुत लंबे समय तक कायम रह सकती है। हम जल्द ही इस गेम के नाम पर एक और गेम लेकर आएंगे जो हमारे लिए आगे बढ़ने में सहायक साबित होगी।'

    इस साल में दूसरी तिमाही के अंत तक यानि कि 30 जून, 2014 तक किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट पीएलसी द्वारा कैंडी क्रश से मिलने वाला रेवेन्यू केवल 594 मिलियन डॉलर था जबकि विश्लेषकों को कम से कम 608.3 मिलियन डॉलर की उम्मीद थी।

    पढ़ें: कम कीमत के लेटेस्ट स्मार्टफोन

    पढ़ें: अब 2जी नेटवर्क से भी मुफ्त इंटरनेट कॉल