अब 2जी नेटवर्क से भी मुफ्त इंटरनेट कॉल
आज के समय में मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त कॉल करना कोई बड़ी बात नहीं है, पर यह सुविधा अब तक बस 3जी यूजर्स के लिए थीं लेकिन अब 2जी यूजर्स के लिए भी एक नई एप्लीकेशन नानू एप आयी है जो मुफ्त के इंटरनेट कॉल की सुविधा प्रदान करेगी।

नई दिल्ली। आज के समय में मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त कॉल करना कोई बड़ी बात नहीं है, इसके लिए जरूरत है तो केवल एक एप्लीकेशन की जैसे कि स्काइप, वाइबर, फेसटाइम, इत्यादि। यह सभी एप्स 3जी नेटवर्क पर जितनी आसानी से चलती हैं वहीं 2जी नेटवर्क पर काम नहीं करतीं या फिर काफी धीमी होती हैं। पर अब इस मुश्किल का हल निकाल लिया गया है। एक नई एप्लीकेशन 'नानू' को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप 2जी नेटवर्क पर भी मुफ्त इंटरनेट कॉल कर सकते हैं। जी हां, यह खास तरह की एप्लीकेशन आपको 2जी नेटवर्क पर भी 3जी नेटवर्क जैसा अनुभव देगी।
किसी से भी मुफ्त में बात करने के लिए उनके व आपके मोबाइल में 'नानू एप' होना चाहिए पर यदि किसी एक फोन में यह एप नहीं हुआ तो यह कॉल जाएगी पर बस आप 15 मिनट तक ही बात कर पाएंगे फिर यह डिसकनेक्ट हो जाएगा। दोबारा कॉल करने के लिए दोनों डिवाइस में 'नानू एप' का इंस्टाल होना जरूरी है।
'नानू एप' पर कॉलिंग डाटा भी कम इस्तेमाल होता है जैसे कि यदि आपने 10 मिनट के लिए कॉल की है तो केवल 1 एमबी का डाटा खर्च होगा। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन से आप कम से कम 41 देशों के लैंडलाइन नंबरों व 9 देशों के मोबाइल पर मुफ्त कॉल कर सकते हैं। यह एप भारत में भी आसानी से 2जी नेटवर्क पर काम कर रही है।
कंपनी के अनुसार इस समय यह एप्लीकेशन केवल एंड्रायड वर्जन के लिए बनाई गई है लेकिन जल्द ही इसे आईओएस व विंडोज डिवाइस के लिए तैयार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।