बिनाटोन का 3जी माइ-फाइ राउटर
बिनाटोन ने 3जी सिम आधारित माइ-फाइ राउटर के साथ टर्बो बैंक (5000 एमएएच) लांच किया है। यह एक वाइ-फाइ हॉटस्पॉट है, जिसे एक बार में 10 लोग उपयोग में ला सकते हैं।

नई दिल्ली। बिनाटोन ने 3जी सिम आधारित माइ-फाइ राउटर के साथ टर्बो बैंक (5000 एमएएच) लांच किया है। यह एक वाइ-फाइ हॉटस्पॉट है, जिसे एक बार में 10 लोग उपयोग में ला सकते हैं।
इसमें 3जी वाइ-फाइ राउटर, इनबिल्ट वायरलेस रिपीटर, 21.6 एमबीपीएस तक की तेज डाउनलोड स्पीड, 32जीबी तक की क्षमता वाला बिल्ट इन माइक्रो एसडी कार्ड आदि है।
आप चाहें तो घर पर हों या सफर में, एक ही वाइ-फाइ नेटवर्क से एक से ज्यादा यूजर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी कीमत 4,995 रुपये रखी गयी है।
- जागरण फीचर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।