सोनी का नया पोर्टेबल चार्जर
एक ओर जहां स्मार्टफोन कई एप्स व सुविधाओं से लैस होते जा रहे वहीं उनकी बैटरी की क्षमता कम होती जा रही है, इस समस्या को देखते हुए बाजार में पोर्टेबल चार्जर का आगमन होने लगा है। ऐसे में सोनी ने भी अपना यूएसबी पोर्टेबल चार्जर, सीपी- वी3ए लांच किया।

नई दिल्ली। एक ओर जहां स्मार्टफोन कई एप्स व सुविधाओं से लैस होते जा रहे वहीं उनकी बैटरी की क्षमता कम होती जा रही है, इस समस्या को देखते हुए बाजार में पोर्टेबल चार्जर का आगमन होने लगा है। ऐसे में सोनी ने भी अपना यूएसबी पोर्टेबल चार्जर, सीपी- वी3ए लांच किया। इसकी कीमत 1590 रुपये है।
पहले लांच 2800 एमएएच मॉडल का क्रमानुयायी बनकर आया नया सीपी-वी3ए यूएसबी पोर्टेबल चार्जर डिजाइन में उसी तरह का है लेकिन अधिक क्षमता वाली बैटरी से लैस है।
6 रंगों में आने वाले इस चार्जर की बैटरी क्षमता 3000 एमएएच है। सोनी के अनुसार यह नया चार्जर कंपनी के हाइब्रिड-जेल टेक्नॉलॉजी का उपयोग करता है और माइक्रो यूएसबी केबल से लैस है।
नया सीपी-वी3ए यूएसबी पोर्टेबल चार्जर सोनी के सभी सेंटर व भारत के बड़े इलेक्ट्रानिक स्टोर्स पर उपलब्ध है।
पढ़ें: 180 टेराबाइट तक के स्टोरेज के लिए सोनी लाएगा एक कैसेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।