Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिनाटोन ने लांच किया 3जी डाटा कार्ड

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 01:02 PM (IST)

    ्रबिनाटोन ने 3जी डाटा कार्ड पेश किया है जिसमें वाई-फाई हॉटस्पॉट सुविधा भी है। 3जी कनेक्टीविटी के लिए इसमें आप किसी भी ऑपरेटर का सिमकार्ड उपयोग कर सकते हैं। एक बार प्लगइन करने पर डिवाइस बिना रुके इंटरनेट की सुविधा देता है। इसे 5 वोल्ट के यूएसबी चार्जर या फिर कार च

    Hero Image

    नई दिल्ली। बिनाटोन ने 3जी डाटा कार्ड पेश किया है जिसमें वाई-फाई हॉटस्पॉट सुविधा भी है। 3जी कनेक्टीविटी के लिए इसमें आप किसी भी ऑपरेटर का सिमकार्ड उपयोग कर सकते हैं।

    एक बार प्लगइन करने पर डिवाइस बिना रुके इंटरनेट की सुविधा देता है। इसे 5 वोल्ट के यूएसबी चार्जर या फिर कार चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है।

    अच्छी बात यह है कि इस गैजेट में सिम अनलॉक फीचर भी है, जो कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स से डाटा प्लान इस्तेमाल करने की सुविधा यूजर्स को देगा। इसमें क्वालकॉम एमएसएम 7625 प्रोसेसर, 3जी नेटवर्क, यूएसबी 2.0 इंटरफेस के अलावा, ट्रांसफर डाटा रेट 5.76 एमबीपीएस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी कीमत 1,800 रुपये रखी गयी है।

    पढ़ें: आसुस ने 4 दिन में बेचे 40,000 यूनिट जेनफोन स्मार्टफोन

    पढ़ें: जेनफोन 5 बन सकता है 'बेस्ट' बजट स्मार्टफोन