Move to Jagran APP

जेनफोन 5 बन सकता है 'बेस्ट' बजट स्मार्टफोन

आज के दौर में भारत में यदि स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से हो रही है तो उसके पीछे डिवाइस की कीमत सबसे बड़ा कारण है। अगर आप बाजार में एक नजर घुमा कर देखेंगे तो आपको कम कीमत में भी बेहतरीन फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन मिल जाएंगे।

By Edited By: Published: Thu, 17 Jul 2014 11:48 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jul 2014 11:48 AM (IST)
जेनफोन 5 बन सकता है 'बेस्ट' बजट स्मार्टफोन

नई दिल्ली। आज के दौर में भारत में यदि स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से हो रही है तो उसके पीछे डिवाइस की कीमत सबसे बड़ा कारण है। अगर आप बाजार में एक नजर घुमा कर देखेंगे तो आपको कम कीमत में भी बेहतरीन फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन मिल जाएंगे। इस समय पर मोटोरोला के मोटो जी को बजट स्मार्टफोन का राजा कहा जा रहा है लेकिन क्या कोई और डिवाइस यह खिताब जीत सकता है?

loksabha election banner

हाल ही में आसुस ने अपनी नई जेनफोन सीरीज को भारत में प्रस्तुत किया था जिसमें कंपनी ने 4, 4.5, 5 व 6 इंच के मॉडल को लांच किया था। इन सभी डिवाइस में से एक है आसुस जेनफोन 5 जिसके 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले डिवाइस की कीमत है केवल 10,000 रुपये। विशेषज्ञों का कहना है कि यह इकलौता डिवाइस हो सकता है जो मोटो जी को टक्कर दे सके।

जेनफोन 5 का डिजाइन

इस समय आपको ऐसे कई स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिनमें काफी चमक-दमक है पर जेनफोन 5 काफी 'सिम्पल' है लेकिन इसके बावजूद भी आप डिवाइस से ऊबेंगे नहीं क्योंकि आप बारी-बारी से इसके बैक कवर को बदलकर इसकी लुक बदल सकते हैं।

बॉडी की बात करें तो कंपनी ने प्लास्टिक का उपयोग ज्यादा किया है। इसकी बॉडी में इतनी क्षमता है कि यह गिरने पर कुछ हद तक चोटें सह सकता है जिससे डिवाइस को अंदरूनी दिक्कत नहीं आएगी। डिवाइस में पोर्ट व बटन भी ठीक आकार में लगाए गए हैं। कुल मात्रा में बात करें तो डिवाइस देखने में अच्छा है लेकिन काफी साधारण डिजाइन है।

कुछ विशेषताएं

जेनफोन 5 में 5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले है जिसे कॉर्निग ग्लास से सुरक्षित किया गया है ताकि स्क्रीन पर कोई स्क्रैच न पड़े। डिस्प्ले पर दिखने वाले रंग भी अच्छे हैं और साथ ही डिवाइस में आपको एक एप्लीकेशन की सुविधा मिलेगी जिसकी मदद से आप रंगों को बदल सकते हैं।

डिवाइस में एंड्रायड 4.3, जेन यूजर इंटरफेस, इंटेल एटम जेड2560 एसओसी, 1.6 गीगा हर्ट्ज डुअल-कोर क्लोवर ट्रायल व सीपीयू, 2 जीबी रैम, मीडियाटेक एमटी 6582, क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 एसओसी, आदि चीजें मौजूद हैं। इनमें से कुछ सुविधाएं ऐसी भी हैं जो आमतौर पर कम बजट वाले डिवाइस में देखने को मिल जाती हैं।

ऑडियो है अच्छा

जेनफोन 5 को कंपनी ने दो मॉडल में लांच किया है- 8 जीबी व 16 जीबी मेमोरी जिन्हें बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस का म्यूजिक प्लेयर खोलते ही आपको कुछ अलग डिजाइन व ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। यदि ऑडियो सिस्टम की बात करें तो आवाज काफी अच्छी है साथ ही लाउडस्पीकर पर भी म्यूजिक सुनने का अनुभव अच्छा है।

कनेक्टिविटी

जेनफोन 5 एक डुअल सिम डिवाइस है जिसमें 2जी व 3जी दोनों नेटवर्क चलते हैं। इसके अलावा वाइ-फाइ 'एन', ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस, ग्लोनैस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं।

डिवाइस में कुछ एप्स जैसे कि टास्क, फ्लैशलाइट व एक ओमलेट एप्लीकेशन होगी जिसके जरिए आप अपने दोस्तों के बीच तस्वीरें शेयर कर सकेंगे।

कैमरा व बैट्री

आसुस जेनफोन 5 में 8 मेगापिक्सल रियर व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यदि क्वालिटी की बात करें तो कैमरा बहुत खास नहीं है लेकिन जिस कीमत में यह डिवाइस मिल रहा है उस हिसाब से कैमरा क्वालिटी अच्छी है। जेनफोन 5 का कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है।

जेनफोन 5 की 2110 एमएएच की बैट्री आपको दिन भर का बैकअप दे सकती है और यदि आपने 'पॉवर सेविंग मोड' को चला रखा है तो यह और भी ज्यादा देर तक चल सकती है।

पढ़ें: कौन सा डिवाइस है बेहतर: आसुस जेनफोन 4 या मोटो ई

पढ़ें: भारत आएगा आसुस का जेनफोन सीरीज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.