भारत आएगा आसुस का जेनफोन सीरीज
अभी तक आसुस के कई प्रभावशाली टैबलेट से यूजर रूबरू हुए हैं पर भारत में अब तक कोई स्मार्टफोन नहीं आया है। पर अब यह ताइवानी कंपनी अपने आधुनिकतम जेनफोन सीरीज को लांच करने की योजना बना रही है। जेनफोन सीरीज में तीन डुअल सिम मॉडल्स होंगे- जेनफोन 4, जेनफोन 5 व जेनफोन 6।

नई दिल्ली। अभी तक आसुस के कई प्रभावशाली टैबलेट से यूजर रूबरू हुए हैं पर भारत में अब तक कोई स्मार्टफोन नहीं आया है। पर अब यह ताइवानी कंपनी अपने आधुनिकतम जेनफोन सीरीज को लांच करने की योजना बना रही है। जेनफोन सीरीज में तीन डुअल सिम मॉडल्स होंगे- जेनफोन 4, जेनफोन 5 व जेनफोन 6।
इनके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का आइपीएस डिसप्ले है जो 1280 गुणा 720 पिक्सल रेज्योलूशन देता है। साथ ही इसमें कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ डुअल कोर 2 जीएचजेड इंटेल एटम जेड 2580 मोबाइल चिपसेट है। यह 8 जीबी व 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स के सज्ञथ उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें 64 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड का मेमोरी स्लॉट भी है।
जेनफोन 5 में आटोफोकस व एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे विडियो चैट भी आसानी से हो सकती है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, वाइ-फाइ डायरेक्ट, ब्लूटुथ 4.0 और ए जीपीएस के साथ जीपीएस व ग्लोनॉस सपोर्ट की भी सुविधा है। यह 2110 एमएएच बैटरी से लैस है। एंड्रायड 4.3 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस डिवाइस में कस्टम इंटरफेस है जिसे जेनयूआइ के नाम से जानते हैं।
फिलहाल इसके कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।