Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस ने पेश की फोनपैड व मेमो पैड की नई सीरीज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 12:10 PM (IST)

    ताइपेइ में चल रही प्रदर्शनी 'कंप्यूटेक्स' में आसुस कंपनी ने अपने कुछ नए गैजेट प्रस्तुत किए हैं। कंपनी ने अपने अंतर्गत फोनपैड व मेमो पैड की नई सीरीज को प्रदर्शित किया है। फोनपैड में कंपनी ने फोनपैड

    Hero Image

    नई दिल्ली। ताइपेइ में चल रही प्रदर्शनी 'कंप्यूटेक्स' में आसुस कंपनी ने अपने कुछ नए गैजेट प्रस्तुत किए हैं। कंपनी ने अपने अंतर्गत फोनपैड व मेमो पैड की नई सीरीज को प्रदर्शित किया है। फोनपैड में कंपनी ने फोनपैड 8 और मेमो पैड में मेमो पैड 7 व मेमो पैड 8 को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस का फोनपैड 8 एक एंड्रायड टैबलेट है जिसमें आपको 8 इंच के डिसप्ले के साथ 1280X800 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा। डिवाइस में 1.8 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर 64-बिट इंटेल एटम जेड 3560 प्रोसेसर है। इसके साथ ही डिवाइस में थ्रीजी कनेक्टिविटी व डुअल सिम फोन का फंक्शन भी है। फोनपैड 8 एक स्लिम डिवाइस है जिसमें आपको और भी विशेषताएं देखने को मिलेंगी।

    इसके अलावा आसुस के मेमो पैड सीरीज में मेमो पैड 7 का डिसप्ले 7 इंच का है व मेमो पैड 8 का डिसप्ले 8 इंच का है। मेमो पैड 7 में 1.8 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर 64-बिट इंटेल एटम जेड3745 प्रोसेसर के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

    मेमो पैड 8 में 2.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर 64-बिट इंटेल एटम जेड3580 प्रोसेसर के साथ 1920X1200 पिक्सल का रेजोल्यूशन है व स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित भी बनाया गया है।

    हाल ही में प्रदर्शित हुए आसुस के इन तीनों गैजेट्स में एंड्रायड का 4.4 किटकैट वर्जन है।

    एक नजर: कंप्यूटेक्स एक्जीबिशन 2014

    पढ़ें: आसुस के तीन नए मदरबोर्ड