Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ की ताबड़तोड़ स्पीड को ऐसे यूज करें अपने लैपटॉप में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:00 PM (IST)

    रिलायंस जियो की सर्विस का लाभ हर कोई उठाना चाहता है। जाहिर है कि अगर किसी को 31 दिसंबर तक फ्री 4जी इंटरनेट डाटा यूज करने को मिलता है तो हर कोई इस सर्विस का लुत्फ उठाएगा

    रिलायंस जियो की सर्विस का लाभ हर कोई उठाना चाहता है। जाहिर है कि अगर किसी को 31 दिसंबर तक फ्री 4जी इंटरनेट डाटा यूज करने को मिलता है तो हर कोई इस सर्विस का लुत्फ उठाएगा। इंटरनेट ही नहीं जियो 4जी सिम पर कई अन्य सेवाएं जैसे एसएमएस, वॉइस कॉल आदि भी मुफ्त हैं। कई काम ऐसे होते हैं जो मोबाइल की स्क्रीन पर संभव नहीं होते हैं जैसे फिल्म देखना आदि। आपको बता दें कि आप अपने रिलायंस जियो 4जी इंटरनेट को लैपटॉप या फिर अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉटस्पॉट यूज करें:

    आप अपने एंड्रायड/आईओएस स्मार्टफोन को हॉटस्पॉट बनाकर पीसी में यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि कई कंप्यूटर ऐसे हैं जिनमें वाइ-फाइ सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन लगभग सभी लैपटॉप्स वाइ-फाइ सपोर्ट करते ही हैं। ऐसे में अगर आपके पास लैपटॉप है तो आपके लिए ये ट्रिक काम आएगी।

    यूएसबी टीथरिंग के जरिए:

    इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में यूएसबी टीथरिंग ऑन करनी है और इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको settings<more<tethering and portable hotspot पर क्लिक करें। इसके बाद आपका फोन आपके पीसी से कनेक्ट हो जाएगा।

    Dongle का करें इस्तेमाल:

    लैपटॉप या कंप्यूटर में रिलायंस जिओ 4जी इंटरनेट को यूजर Dongle के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ट्रिक लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों पर ही काम करती है। इसके यूजर को Dongle में अपना रिलायंस जियो 4जी सिम इन्सर्ट करना है। एपीएन सेट कर आप Dongle के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    पुराने या स्लो हो गए अपने स्मार्टफोन की स्पीड ऐसे बढ़ा सकते हैं महज कुछ सेकेंड्स में

    इस तरह मुफ्त में बढ़ाएं अपने वाइ-फाइ की तीन गुना स्पीड

    बस चंद मिनटों में घर पर ही आपका स्मार्टफोन प्रोजेक्टर में हो जाएगा तब्दील