Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook का ‘On this day’ फीचर कर रहा है दुखी! तो इस तरह करें बंद

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 02:35 PM (IST)

    फेसबुक के ‘on this day’ फीचर से अगर आप भी दुखी हो गए हैं, तो इसे बंद करने का तरीका आज हम आपको बता रहे हैं

    फेसबुक के ‘on this day’ फीचर से अगर आप भी दुखी हो गए हैं, तो इसे बंद करने का तरीका आज हम आपको बता रहे हैं। दरअसल इस फीचर के तहत पिछले 11 सालों की आपकी पोस्ट्स को दोबारा उसी डेट के दिन सामने लाया जाता है, जिस डेट में आपने उन्हें पोस्ट किया था। इन्हें देखने के लिए कोइ ऑप्शन नहीं है, इसलिए चाहें न चाहें देखना तो पड़ेगा ही, लेकिन रोजाना देखने की जगह इन्हें कम जरूर किया जा सकता है। हालांकि ऐसा करने के बाद भी यह आपकी फेसबुक वॉल पर 2-3 दिन बाद दिखाइ दे जाएगा। इसलिए इस फीचर को आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बंद कर सकते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: एंड्रायड फोन का कैमरा कर रहा है दिमाग खराब, तो ये है उपाय

    1.सबसे पहले फेसबुक को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लॉगइन करें।

    2. यहां स्क्रीन पर बाएं ओर एप पर क्लिक करें और उसके बाद on this day पर क्लिक कर दें।

    3.अब Preferences पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको date और Filter लिखा मिलेगा। फिर edit पर क्लिक करें और select date को चुनें।

    4.अब start date में वह डेट चुन लें, जब आप फेसबुक पर नहीं थे यानि आपने उसे ज्वाइन नहीं किया था। दूसरें शब्दों में कहें तो end date में वह date चुन लें जो आज से 50 साल बाद हो।

    पढ़े: कहीं अनजाने इन तरीकों से आप खुद तो खराब नहीं कर रहें अपने गैजेट्स

    5. बस अब done और Save कर दें।

    6. ऐसा करने के बाद फेसबुक आपको on this day के विषय में कभी भी नहीं बताएगा और आपको इस फीचर से छुटाकारा मिल जाएगा।